Samsung Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च से पहले Z Fold 6 की गिरी कीमत, मिल रही है शानदार डील! - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, July 7, 2025

Samsung Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च से पहले Z Fold 6 की गिरी कीमत, मिल रही है शानदार डील!

 


Samsung Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च से पहले Z Fold 6 की गिरी कीमत, मिल रही है शानदार डील!

सैमसंग 9 जुलाई को गैलेक्सी Z फोल्ड 7 लॉन्च करने जा रहा है लेकिन उससे पहले गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की कीमत में भारी कटौती की गई है। अमेज़न पर यह फोन 40000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं। इस डिवाइस में डुअल AMOLED डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। अमेजन पर यह फोन 125799 रुपये में उपलब्ध है।


सैमसंग 9 जुलाई को अपने सबसे पतले और सबसे पावरफुल फोल्डेबल डिवाइस गैलेक्सी Z फोल्ड 7 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस नए लॉन्च से पहले ही सैमसंग ने अपने मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की कीमत कम कर दी है। जी हां, यह डिवाइस Amazon पर 40,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं।


बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को पिछले साल 1,64,999 की कीमत में लॉन्च किया था। डिवाइस में डुअल AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन अब यह डिवाइस 1,25,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। देखा जाए तो यह इस कीमत में सबसे अच्छी डील बन गया है। चलिए इस पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 डिस्काउंट ऑफर

Amazon पर अभी यह फोन बिना किसी ऑफर के सिर्फ 1,25,799 रुपये में लिस्टेड है, यानी फोन पर लॉन्च प्राइस से सीधे 39,200 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। सैमसंग के इस धांसू फोन पर कुछ बेहतरीन बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जहां आपको HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI के साथ फोन पर ₹1500 की छूट मिल रही है। वहीं IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड और Yes बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ भी आप एक हजार रुपये की छूट ले सकते हैं।







इसके अलावा, कंपनी Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 3,773 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है, जो इस डील को और भी खास बना देता है। डिवाइस पर जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जहां आप 61,150 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। हालांकि यह डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड krt है, यानी आपके फोन की कंडीशन जितनी अच्छी होगी, आपको अपने पुराने फोन की उतनी ज्यादा कीमत मिल सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन

इस जबरदस्त फोल्डेबल फोन की खूबियों की बात करें तो डिवाइस में 6.3 इंच की AMOLED 2X स्क्रीन और 7.6 इंच की AMOLED 2X इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं और यह काफी ब्राइट डिस्प्ले है। फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन GEN 3 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है।

बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल और 4 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages