भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट का दुखद अंत हुआ था। मोहम्मद सिराज के विकेट का गम अभी भारतीय फैंस भूल भी नहीं पाए थे कि एक और विकेट ने फैंस के जख्मों को कुरेद दिया। सिराज के साथ ही अब विकेट भी भारतीय फैंस को बहुत चुभेगा। इस विकेट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट का दुखद अंत हुआ था। मोहम्मद सिराज के विकेट का गम अभी भारतीय फैंस भूल भी नहीं पाए थे कि एक और विकेट ने फैंस के जख्मों को कुरेद दिया। सिराज के साथ ही अब विकेट भी भारतीय फैंस को बहुत चुभेगा। इस विकेट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
साउथेम्प्टन में खेला जा रहा वनडे मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे साउथेम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 258 रन बनाए। 259 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं हरलीन देओल दुर्भग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुईं।
डेविडसन रिचर्ड्स का शानदार थ्रो
भारत की पारी का 22वां ओवर चार्ली डीन ने किया। डीन ने मिडिल स्टंप पर एक लेंथ बॉल की, हरलीन आगे की ओर झुकीं और उसे मिड-ऑन की ओर पुश किया। वह आसानी से एक रन पूरा कर सकती थीं। हरलीन क्रीज पर भी पहुंच गईं थी, लेकिन उन्होंने अपना बल्ला जमीन पर नहीं रखा।
डेविडसन रिचर्ड्स ने शानदार थ्रो कर गिल्लयां बिखेर दीं। चार्ली डीन ने रन आउट की अपील की। हालांकि, उनकी अपील में आत्मविश्वास की कमी साफ देखी जा सकती थी। ऑन फील्डर अंपायर ने इस फैसले के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली
हरलीन का बल्ला हवा में था
रिप्ले में साफ नजर आया कि जब गेंद स्टंप से टकराई तो हरलीन का बल्ला हवा में था और उनका एक पैर भी क्रीज से कुछ इंच पहले हवा में लटका हुआ था। ऐसा लग रहा था कि वह थ्रो से बचने की कोशिश कर रही हों। हरलीन को निराश होकर पवेलियन जाना पड़ा। उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और 27 रन की पारी खेली। इस दौरान हरलीन के बल्ले से 4 चौके भी निकले।
No comments:
Post a Comment