WOW! करण जौहर के तीनों स्‍टूडेंट्स बन गए हैं माता-पिता, फैंस ने आलिया-Sidharth में नोटिस की ये कॉमन बात - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, July 16, 2025

WOW! करण जौहर के तीनों स्‍टूडेंट्स बन गए हैं माता-पिता, फैंस ने आलिया-Sidharth में नोटिस की ये कॉमन बात

 WOW! करण जौहर के तीनों स्‍टूडेंट्स बन गए हैं माता-पिता, फैंस ने आलिया-Sidharth में नोटिस की ये कॉमन बात


साल 2012 में करण जौहर के स्टूडेंट बनकर बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू करने वाले आलिया-सिद्धार्थ और वरुण धवन अब तीनों ही प्राउड पेरेंट बन चुके हैं। फैंस बी टाउन हाल ही में पापा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा को बधाई दे रहे हैं। हालांकि इस बीच ही कई फैंस ने तीनों स्टूडेंट के बीच में एक कॉमन बात नोटिस की है।


सिद्धार्थ-आलिया और वरुण धवन तीनों की पैरेंटिंग में ये कॉमन बात/ फोटो- Instagram

 आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को बॉलीवुड में करण जौहर का स्टूडेंट कहा जाता है। इन तीनों ने ही अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में रिलीज हुई हाई स्कूल ड्रामा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। तीनों ने अपने करियर में तो अच्छा मुकाम हासिल किया ही, लेकिन इसी के साथ पर्सनल लाइफ में भी वह अब सेटल हैं।
आलिया भट्ट ने जहां रणबीर कपूर से तो वहीं वरुण धवन ने अपनी कॉलेज गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की। इसके अलावा सिद्धार्थ ने सबसे लेट 2023 में कियारा आडवाणी संग सात फेरे लिए। करण जौहर के स्टूडेंट अब बॉलीवुड के प्राउड पैरेंट बन चुके हैं। तीनों के माता-पिता बनने के बाद फैंस ये कॉमन चीज नोटिस कर रहे हैं।


सिद्धार्थ-आलिया की पैरेंटिंग में क्या है कॉमन?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते दिन 15 जुलाई 2025 को बेबी गर्ल का स्वागत किया है, जिसकी खुशी 'परम सुंदरी' एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। इस बीच ही फैंस के नोटिस में ये बात आई कि तीनों के ही घर पर लक्ष्मी आई है। वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फैंस ने 'गर्ल क्लब' में सिद्धार्थ मल्होत्रा का जोरदार स्वागत किया है।




Photo Credit- Imdb

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए एक यूजर ने लिखा, "तीनों के घर लक्ष्मी आई हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इन तीनों की शादी भी सीक्वेंस में ही हुई थी"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अब इन तीनों की बेटियों को करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में कास्ट करेंगे"। फैन ने प्यार जताते हुए लिखा, "ये तीनों बॉलीवुड की नई बेस्ट फ्रेंड्स होंगी, साथ में कितनी क्यूट लगेंगी"।



आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी रहा अफेयर

आलिया भट्ट ने सबसे पहले साल 2022 में 6 नवंबर को रणबीर कपूर के साथ अपनी पहली संतान राहा का स्वागत किया था, वहीं वरुण धवन बीते साल 3 जून को बेटी के पिता बने थे। आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की लव स्टोरी भी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सेट पर ही शुरू हुई थी। हालांकि, साल 2017 में ये कपल एक-दूसरे से अलग हो गया।





Photo Credit- Instagram

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उस वक्त आलिया भट्ट को एक कैट गिफ्ट की थी। जिसका नाम एडवर्ड है। आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच ये तो कॉमन फैक्टर है ही कि दोनों गर्ल पैरेंट हैं। इसके अलावा इन दोनों ही को-स्टार्स ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages