X की कमान छोड़ गईं लिंडा, मस्क के मिशन में एक नया मोड़ - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 10, 2025

X की कमान छोड़ गईं लिंडा, मस्क के मिशन में एक नया मोड़

X की कमान छोड़ गईं लिंडा, मस्क के मिशन में एक नया मोड़

लिंडा याकारिनो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल को अद्भुत बताया और X टीम द्वारा किए गए बदलावों पर गर्व जताया। याकारिनो ने यूजर्स की प्राइवेसी को प्राथमिकता दी और एलन मस्क के एवरीथिंग ऐप के विजन को साकार करने में भूमिका निभाई। विज्ञापन रेवेन्यू में सुधार की उम्मीद है।


X की कमान छोड़ गईं लिंडा, मस्क के मिशन में एक नया मोड़


 एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। बता दें कि दो साल पहले ही याकारिनो ने कंपनी की कमान संभाली थी। हालांकि अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देते हुए अपने कार्यकाल को अद्भुत और यादगार बताया है। उन्होंने बताया कि X टीम ने बीते साल में जो बड़े बदलाव किए हैं, उन पर उन्हें बेहद गर्व है। याकारिनो ने न सिर्फ यूजर्स की प्राइवेसी को प्रायोरिटी दी, बल्कि एलन मस्क के ‘एवरीथिंग ऐप’ के विजन को आकार देने की दिशा में भी बड़ी भूमिका निभाई।

बड़े ब्रांड्स ने X से बनाई दूरी

बता दें कि कंपनी को विज्ञापन कारोबार को फिर से खड़ा करने की कोशिशों के बाद भी पूरी तरह से वह रफ्तार नहीं मिल पाई जिसकी कंपनी को काफी टाइम से उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले की तुलना में अब भी X का विज्ञापन रेवेन्यू करीब 50% रह गया है।


हालांकि हालिया महीनों में कुछ सुधार किए गए हैं जिससे लग रहा है कि कंपनी का ऐड रेवेन्यू बेहतर हो सकता है। जो लोग नहीं जानते उन्हें यह भी बता दें कि 2023 में मस्क ने कुछ गलत कमैंट्स किए गए थे जिसकी वजह से कई बड़े ब्रांड्स ने X से दूरी बना ली थी, जिससे याकारिनो के लिए ब्रांड्स का भरोसा जीतना और भी मुश्किल हो गया था।

याकारिनो ने X पर किया भावुक पोस्ट

याकारिनो ने X पर पोस्ट में लिखा कि जब मैंने एलन मस्क से पहली बार उनके विजन के बारे में सुना था, तभी मैं ये समझ गई थी कि ये मौका मेरे लिए एक लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस हो सकता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा से लेकर X को एक नए इरा में ले जाने की जिम्मेदारी देना मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages