YouTube के नियम आज से बदल गए, अब चलेगा सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट! - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, July 15, 2025

YouTube के नियम आज से बदल गए, अब चलेगा सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट!

 YouTube के नियम आज से बदल गए, अब चलेगा सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट!


यूट्यूब मोनेटाइजेशन सिस्टम में आज यानी 15 जुलाई से बड़ा बदलाव हो गया है। अब कंपनी ओरिजिनल और हाई वैल्यू कंटेंट को बढ़ावा देगी। वहीं AI से वीडियो बनाकर कमाई करने वालों पर सख्ती होगी। एक ही वीडियो को बार-बार अपलोड करने वाले और AI जनरेटेड कंटेंट का इस्तेमाल करने वाले चैनल्स डिमोनेटाइज होंगे। जो क्रिएटर्स खुद कंटेंट बनाते हैं उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।


YouTube के नियम आज से बदल गए


क्या आप भी YouTube पर AI से वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं या ऐसा करने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, YouTube अपने मॉनेटाइजेशन सिस्टम में आज से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह नया बदलाव आज यानी 15 जुलाई से लागू हो गया है। इस बदलाव के साथ, कंपनी ओरिजिनल और हाई वैल्यू कंटेंट को ही बढ़ावा देगी।


पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि काफी लोग AI से Video बनाकर अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं, जिससे ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए अब कंपनी ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव कर दिया है।


क्या है नया बदलाव?

यूट्यूब अब ऐसे चैनल्स पर सख्ती करने वाला है जो एक ही वीडियो को बार-बार अपलोड करते हैं। कुछ चैनल्स तो सिर्फ व्यूज और ऐड रेवेन्यू के लिए दिन में दर्जनों वीडियो पोस्ट करते हैं। जबकि कुछ बिना किसी ह्यूमन एफर्ट और वैल्यू के पूरी तरह से AI जनरेटेड कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब नए नियमों के बाद इन गतिविधियों को स्पैम और आर्टिफीसियल एक्टिविटी माना जाएगा और ऐसा करने वाले चैनल्स को डिमोनेटाइज कर दिया जाएगा।



क्यों किया गया नियमों में बदलाव?

दरअसल, पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि लोग YouTube पर रोजाना AI का इस्तेमाल करके दर्जनों वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और ये पूरी तरह से AI द्वारा तैयार किए जाते हैं, यहां तक कि इनमें इस्तेमाल हुई आवाज, स्क्रिप्ट और विज़ुअल का काम भी AI ही करता है।


 वीडियो देखने में भले ही असली लगें, लेकिन ये पूरी तरह से AI द्वारा तैयार किए गए होते हैं। इसी के चलते अब कंपनी यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और इन AI जनरेटेड वीडियो से बचने के लिए ये नई पॉलिसी लेकर आई है।

क्या सभी चैनल्स पर पड़ेगा असर?

यूट्यूब ने साफ तौर पर कहा है कि जो क्रिएटर्स खुद कंटेंट बनाते हैं, अपनी स्क्रिप्ट, आवाज और रिसर्च बेस्ड वीडियो तैयार करते हैं और दर्शकों को हाई वैल्यू कंटेंट दे रहे हैं, उनके लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। वो पहले की तरह ही मोनेटाइजेशन का लाभ उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages