खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत; 8 घायल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 13, 2025

खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत; 8 घायल

 खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत; 8 घायल


Rajasthan Road Accident राजस्थान के दौसा में बापी के पास एक दुखद सड़क हादसे में पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में 11 लोगों की जान चली गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।

खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की भिड़ंत (फोटो- सोशल मीडिया)


 राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बापी के पास हुए हादसे (Rajasthan Road Accident) में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है।


प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बापी के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ है।


पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 11 श्रद्धालुओं की मौत

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बापी के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ।


खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु

हादसे को लेकर एसपी सागर राणा ने बताया खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 11 लोगों के हताहत होने की खबर है। करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। ये एक्सीडेंट पिकअप और ट्रेलर के बीच हुआ है।

हादसा इतना भयानक का था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों में 7 बच्चे भी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages