12 फिल्मी सितारे भी नहीं लगा पाए नैया पार, 18 साल पुरानी मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई थी फेल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 7, 2025

12 फिल्मी सितारे भी नहीं लगा पाए नैया पार, 18 साल पुरानी मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई थी फेल

 12 फिल्मी सितारे भी नहीं लगा पाए नैया पार, 18 साल पुरानी मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई थी फेल


18 साल पहले हिंदी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म को रिलीज किया गया था जिसमें एक नहीं बल्कि 12 फिल्मी सितारों ने लीड रोल प्ले किया था। ये एक रोमांटिक थ्रिलर थी जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ। आइए जानते हैं कि यहां किस मूवी के बारे में जिक्र किया जा रहा है।

बॉलीवुड की महा फ्लॉप मूवी (फोटो क्रेडिट- एक्स)

हिंदी सिनेमा की कई पुरानी फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें आज के दौर में कल्ट माना जाता है, लेकिन असल में वह अपने दौर की महा फ्लॉप होती है। ऐसी एक मूवी को 18 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें एक नहीं बल्कि 12 बड़े फिल्मी सितारों ने अहम भूमिका को अदा किया था।




मल्टी स्टारर ये बिग बजट वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। आइए इस लेख में जानते हैं कि यहां कौन सी बॉलीवुड फिल्म के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
काम न आया बडे़ स्टार्स का दांव

जिस फिल्म के बारे में यहां बात हो रही है, उसे 2007 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। इस मूवी के डायरेक्टर निखिल अडवाणी थे, जो इससे पहले शाह रुख खान की कल हो न हो जैसी शानदार मूवीज बना चुके थे। माना जा रहा था निखिल की फिल्ममेकिंग का जादू यहां भी चलेगा, लेकिन मूवी की 3 घंटे से अधिक की अवधि और धीमी कहानी इसे ले डूबी।



फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बताते कि यहां फिल्म सलाम-ए-इश्क (Salaam-E-Ishq) के बारे में जिक्र हो रहा है। सलमान खान (Salman Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), अनिल कपूर(Anil Kapoor) , जूही चावला (Juhi Chawla), जॉन अब्राहम, विद्या बालन, अक्षय खन्ना, आयशा टाकिया, गोविंदा, सेनन इसरा, सोहेल खान और ईशा कोप्पिकर जैसे बड़े फिल्मी सितारे इसका हिस्सा रहे थे।





फोटो क्रेडिट- एक्स

6 कपल की अलग-अलग प्रेम कहानियां मूवी का सार हैं जो अंत में एक मंच पर नजर आती हैं। इसके बावजूद दर्शकों और क्रिटिक्स ने सलाम-ए-इश्क को नकार दिया और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, आज रिलीज के 18 साल बाद ये फैंस के फेवरेट मानी जाती है। खासतौर पर इस फिल्म के गाने सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं।

मोटे बजट में कम कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलाम-ए-इश्क का बजट 30 करोड़ से ज्यादा का था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर नेट 22 करोड़ की कमाई ही कर पाई और इस तरह से मोटी लागत के बाद भी बुरी तरह फ्लॉप हुई। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मूवी मौजूद जितने भी सेलेब्स थे, वो आज भी हिट मूवीज की गारंटी माने जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages