2 गेंद पर चाहिए थे 3 रन...गेंदबाज पर बल्लेबाज पड़ा भारी; Kohli के साथी की टीम को मिली करारी हार - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 7, 2025

2 गेंद पर चाहिए थे 3 रन...गेंदबाज पर बल्लेबाज पड़ा भारी; Kohli के साथी की टीम को मिली करारी हार

2 गेंद पर चाहिए थे 3 रन...गेंदबाज पर बल्लेबाज पड़ा भारी; Kohli के साथी की टीम को मिली करारी हार

द हंड्रेड में रीस टॉपली के चौके से साउदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया। मैनचेस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए जिसके जवाब में ब्रेव ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉपली ने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन किया जबकि स्कॉट करी ने 4 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और फरहान अहमद का डेब्यू निराशाजनक रहा।

The Hundred: साउदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 1 विकेट से दी मात


 The Hundred: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉपली, जो आमतौर पर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने द हंड्रेड में खेले गए एक मैच में बल्ले से कमाल किया। रीस ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर साउदर्न ब्रेव को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।


इस जीत के साथ ब्रेव की टीम ने The Hundred के अपने शुरुआती मैच में शानदार आगाज किया। उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स द्वारा दिए गए 132 रन के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते चेज कर लिया।


The Hundred: साउदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 1 विकेट से दी मात

दरअसल, द हंड्रेड 2025 के दूसरे मैच में 6 अगस्त को साउदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मैनचेस्टर ओरिजनल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान फिल सॉल्ट ने 41 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मजज से 60 रन बनाए। इसके बाद टीम का कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सका। जोस बटलर 18 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंद पर 15 रन बनाए।


मैथ्यू 2 रन बनाकर आउट हुए। मार्क 22 और लुईस 6 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह ओरिजनल्स की टीम ने 4 विकेट पर 131 रन का स्कोर बनाया। ब्रेव के लिए मिल्स ने 20 गेंद पर 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि क्रेग ने 28 रन लुटाते हुए एक विकेट लिया।


इसके जवाब में 132 रन का पीछा करते हुए सदर्न ब्रेव की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान जेम्स 6 रन बनाकर चलते बने। उन्हें सनी बेकर ने क्लीन बोल्ड किया।


साउदर्न ब्रेव की पारी की शुरुआत जेम्स विंस के जल्दी आउट होने से हुई, जिन्हें सनी बेकर ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद ल्यूस डू प्लॉय और जेसन रॉय ने मिलकर 32 रन की साझेदारी की। लेकिन जैसे-जैसे रन रेट बढ़ा, बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स के लिए मजबूर होना पड़ा।

लॉरी इवांस ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन उनकी आक्रामकता ज्यादा देर नहीं चली। वहीं, मैनचेस्टर की तरफ से स्कॉट करी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और 4 विकेट झटके। नूर अहमद ने भी 2 विकेट चटकाए। इस तरह ब्रेव की टीम 35 गेंदों में 65/2 से 104/8 पर आ गिरी।

एंडरसन का डेब्यू फ्लॉप

मैनचेस्टर की टीम की तरफ से जेम्स एंडरसन 20 ओवर में 36 रन लुटाते हुए एक भी विकेट नहीं ले सके। उनके साथ ही फरहान अहमद 5 ओवर में 8 रन लुटाते हुए कोई सफलता नहीं हासिल नहीं कर पाए। इस तरह दोनों का द हंड्रेड में डेब्यू फ्लॉप रहा।


आखिरी ओवर का रोमांच

फिर हुआ आखिरी ओवर का हाई वोल्टेज ड्रामा। जहां आखिरी 13 गेंदों में साउदर्न ब्रेव की टीम को 28 रन की जरूरत थी और यहीं से मैच का रुख पलट गया।



टायमल मिल्स ने कवर के ऊपर से छक्का मारा, लेकिन 4 गेंद पर 8 रन बनाकर मिल्स आउट हुए। उसके बाद साउदर्न की टीम को 2 गेंद में 3 रन चाहिए थे और उनका सिर्फ एक विकेट ही बचा हुआ था, लेकिन रीस टॉपली ने दबाव में चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages