35000 रुपये के बजट में गेमिंग के लिए कौन-सा स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट?
ओप्पो ने भारत में Oppo K13 Turbo Pro गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 36999 रुपये है। इसी रेंज में Poco F7 भी उपलब्ध है। दोनों फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है लेकिन Oppo के मुकाबले Poco F7 कुछ बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और कम कीमत के साथ आता है।35000 रुपये के बजट में कौन स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट
ओप्पो ने भारत में अपना लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo Pro को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को 36999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। हालांकि, बैंक ऑफर के साथ इस फोन 35 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसी प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में एक और धमाकेदार गेमिंग स्मार्टफोन आता है। यह फोन Poco F7 है, जिसे 35 हजार रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है।
अगर आपका बजट भी 35 हजार रुपये की कीमत में है और गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। ओप्पो लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च के बाद आपकी कन्फ्यूजन बढ़ गई है तो यहां जानें आपके लिए कौन-सा स्मार्टफोन सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
Oppo K13 Turbo Pro या Poco F7
डिस्प्लेOppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन में 6.8-इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,600 है।
Poco F7 स्मार्टफोन की तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्टेड है।
कैमराOppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Samsung OV02B1B लेंस है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Poco F7 स्मार्टफोन में सोनी IMX882 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS और EIS दोनों सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। पोको के फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसरओप्पो और पोको के दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही दोनों फोन में LPDDR5x रैम मिलती है।
स्टोरेज के मामले में पोको बाजी मारता है, जिसमें UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है। वहीं, Oppo K13 Turbo Pro में UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।
बैटरीOppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Poco F7 स्मार्टफोन में 90W चार्जिंग के साथ बड़ी 7550mAh की बैटरी मिलती है।
अन्य फीचर्सOppo का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस Color OS 15 पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को 2 साल तक सॉफ्टवेयर और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
Poco F7 स्मार्टफोन शाओमी के Hyper OS 2 पर रन करता है। इस फोन को 4 सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
कीमतOppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। पहली सेल पर इस फोन पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इसे 36999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Poco F7 स्मार्टफोन का 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये हैं। बैंक डिस्काउंट के साथ इस फोन को 30 हजार रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है।
35 बजार रुपये के बजट में किसे खरीदें?
Oppo K13 Turbo Pro और Poco F7 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स करीब-करीब एक जैसे हैं। हालांकि, पोको के स्मार्टफोन की कीमत ओप्पो के मुकाबले में कुछ कम है और यह बेहतर स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है। पोको के फोन में अल्ट्रा-वाइड कैमरा, सोनी का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलता है।
इसके साथ ही ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट और लंबे समय तक सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलते हैं। वहीं, ओप्पो के फोन में गेमिंग स्मार्टफोन वाली पूरी फील मिलती है। इसके साथ ही इस फोन में कूलिंग के लिए एडवांस फैन सिस्टम दिया गया है। फोन को लुक को और इन्हेंस करने के लिए इसमें LED लाइटिंग भी मिलती है, जो इसे प्रीमियम लुक ऑफर करता है।
Post Top Ad
Tuesday, August 12, 2025

35000 रुपये के बजट में गेमिंग के लिए कौन-सा स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
No comments:
Post a Comment