6,6,6,6,6... Rinku Singh का प्रचंड फॉर्म जारी, Asia Cup के लिए अब भारत को डरने की जरूरत नहीं
Rinku Singh 78* Runs यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने काशी रुद्रास के खिलाफ खेले गए मैच में 48 गेंदों पर नाबाद 78 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। रिंकू की इस पारी के दम पर मेरठ की टीम ने काशी टीम को 7 विकेट से धूल चटाई।

HIGHLIGHTSरिंकू सिंह ने काशी रुद्रास की टीम के खिलाफ 78* रन बनाए
मेरठ मेवरिक्स की टीम ने काशी रुद्रास को 7 विकेट से रौंदा
रिंकू की टीम UP T20 League अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद
Rinku Singh UP T20 League: उत्तर प्रदेश में जारी यूपी टी20 लीग 2025 में रिंकू सिंह का बल्ला आग उगल रहा हैं। शुभम चौबे की कप्तानी वाली काशी रुद्रास के खिलाफ रिंकू सिंह ने 42 गेंद में तीन चौके और 6 छक्के की मदद से अर्धशतक ठोका।
उन्होंने 48 गेंदों पर 160 के पार के तूफानी स्ट्राइक रेट से 78 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी से मेरठ मावेरिक्स की टीम को ही नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव की भारतीय टीम को भी राहत मिली होगी।
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया (Asia Cup Team India) के लिए संजू सैमसन के अलावा रिंकू सिंह ने अपनी फॉर्म पहले से साबित कर दी है। कप्तान रिंकू की पारी से मेरठ मेवरिक्स ने 9वें मैच में पांचवीं जीत दर्ज की और छह टीमों की अंकतालिका में दूसरा स्थान बरकरार रखा।
रिंकू-माधव का बल्ला गरजा
मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) की टीम 136 रन का पीछा करने उतरी और टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जहां पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा 4 गेंद का सामना करते हुए खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौटे। इसके बाद अगले ही ओवर में मेरठ की टीम को दूसरा झटका आकाश दुबे के रूप में लगा, जो महज 4 रन ही बना सके।
खराब शुरुआत के बाद ऋतुराज शर्मा से उम्मीद थी कि वह कुछ खास करते नजर आएंगे, लेकिन वह भी 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर चलते बने। फिर माधव कौशिक ने कप्तान रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की।
दोनों के बीच 112 रन की नाबाद साझेदारी बनी। माधव ने 34 रन की नाबाद पारी और रिंकू सिंह (Rinku Singh 78* runs) ने नाबाद 78 रन बनाए। रिंकू ने 48 गेंद पर 78* रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 का रहा।
7 विकेट से हारी काशी रुद्रास
मैच में काशी रुद्रास (Kashi Rudras) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। टीम को पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज गोस्वामी के रूप में पहला झटका लगा था। कर्ण शर्मा ने 50 गेंद पर 61 रन की पारी खेली थी।
उनकी पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनके अलावा कप्तान शुभम चौबे के बल्ले से 29 रन निकले थे। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे।
No comments:
Post a Comment