जाफर एक्सप्रेस में बम ब्लास्ट से हड़कंप, ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 11, 2025

जाफर एक्सप्रेस में बम ब्लास्ट से हड़कंप, ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

 जाफर एक्सप्रेस में बम ब्लास्ट से हड़कंप, ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे


Pakistan jaffar express Accident पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस में बड़ा बम धमाका हुआ है। धमाका मस्तुंग जिले में हुआ जिससे ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। क्वेटा से रेलवे अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर बम रखा गया था। विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस में बम धमाका। फाइल फोटो

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हो गई है। ट्रेन में बड़ा बम ब्लास्ट (jaffar express bomb blast) देखने को मिला है। यह धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में हुआ, जिसमें जाफर एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं।


पाकिस्तान न्यूज चैनल डॉन के अनुसार, रविवार को जाफर एक्सप्रेस में यह हादसा हुआ। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।


कैसे हुआ बम ब्लास्ट?

क्वेटा से पाकिस्तानी रेलवे अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया-


रेलवे ट्रैक पर बम रखा गया था। जब जाफर एक्सप्रेस वहां से गुजरी तो तेज बम धमाका हुआ, जिससे ट्रेन की 6 बोगियां बेपटी हो गईं। हालांकि, इस घटना में किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई।
ट्रेन में सवार थे 350 यात्री

दरअसल रविवार को क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस मस्तुंग के स्पेजैंड स्टेशन के पास पहुंची थी। ट्रेन में लगभग 350 यात्री सवार थे। तभी अचानक एक तेज ब्लास्ट हुआ, जिससे ट्रेन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के 6 कोच बेपटरी हो गए।

सर्च ऑपरेशन चलाया

काशिफ के अनुसार, "घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल और बचाव टीमें मौके पर पहुंची। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद टीमें ट्रेन की सभी बोगियों को पटरी पर चढ़ाने में कामयाब रहीं।"

14 अगस्त तक रद की ट्रेनें

हादसे के बाद पाकिस्तान रेलवे ने दूसरी ट्रेन से सभी 350 यात्रियों को क्वेटा वापस भेज दिया। सभी यात्रियों के टिकट भी रद कर दिए गए और उन्हें पैसा रिफंड कर दिया गया है। काशिफ ने बयान जारी करते हुए बताया कि


इस हादसे के बाद 14 अगस्त तक जाफर एक्सप्रेस और बोलान मेल को रद कर दिया गया है। 16 अगस्त से बोलान कराची से चलाई जाएगी, जो अगले दिन क्वेटा पहुंचेगी।
3 दिन पहले भी हुआ था ब्लास्ट

बता दें कि तीन दिन पहले भी ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था। कई यात्रियों से भरी जाफर एक्सप्रेस जैसे ही बलूचिस्तान के सिबि से गुजरी, वैसे ही ट्रैक पर बड़ा ब्लास्ट हुआ। हालांकि, तब तक ट्रेन निकल चुकी थी, इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं, 24 जुलाई को बोलान मेल में धमाका हुआ था और 28 जुलाई को भी धमाके की वजह से जाफर एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages