72 मिनट बैटिंग, ‘0’ पर आउट… फैंस से फिर भी मिला स्टैंडिंग ओवेशन; क्रिकेट इतिहास की वो अनोखी पारी जानिए
आज से 25 साल पहले इंग्लैंड के पीटर सच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 51 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए सबसे लंबा डक बनाया। 72 मिनट तक क्रीज पर टिके रहने के बाद भी वो खाता नहीं खोल पाए। उनकी इस पारी को आज भी याद किया जाता है जब मैनचेस्टर के दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था। हालांकि बारिश के कारण मैच ड्रॉ रहा था।

क्रिकेट के खेल में अगर कोई खिलाड़ी रन नहीं बनाता है तो उसे शर्म की बात मानी जाती है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी 72 मिनट तक मैदान में टिके और फिर भी जीरो पर आउट हो जाए, तो उसे क्या कहेंगे?
आज से 25 साल पहले 6 अगस्त 1999 को ऐसा ही कुछ क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला था, जब इंग्लैंड के पीटर सच ने टेस्ट क्रिकेट की सबसे लंबा डक में से एक बनाया था। कौन-सा मैच था और क्या थी वो घटना, आइए जानते हैं।
51 गेंद खेली फिर भी एक भी रन नहीं बना सका बैटर
दरअसल, ये बात साल 1999 की थी, जब न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीम इंग्लैंड (NZ vs ENG) दौरे पर थी। अगस्त के पहले हफ्ते में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में खेला गया था। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
कप्तान मार्क बाउचर के रूप में इंग्लैंड की टीम को 13 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा और इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। देखते-देखते 152 रन के अंदर 8 विकेट गिर गए।
इसके बाद नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने उतरे पीटर सच, जिन्होंने रैम्प्रकाश के साथ 31 रनों की साझेदारी की। वहीं, पीटर ने 51 गेंदों का सामना किया और वह 72 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन इस दौरान वह एक भी रन नहीं बना सके।
आखिरकार डेनियल वेटोरी की गेंद पर शॉर्ट लेग में कैच आउट हो गए, लेकिन जब वो लौटे तो मैनचेस्टर में मैच देखने पहुंचे फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। क्योंकि,पीटर में असली जज्बा देखने को मिला। हालांकि, वह रन नहीं बना सके, लेकिन फिर भी दिल जीत ले गए।
Cricket इतिहास में आज भी इस पारी को याद किया जाता है, जो ये साबित करती है कि हर बार रन ही सब कुछ नहीं होते।
ऐसा रहा मैच का नतीजा
मार्क रेम्प्रकाश ने इंग्लैंड की पहली पारी में 227 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 69 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड की टीम 109.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों पर ऑलआउट हुई। इस दौरान पीटर सच ने 51 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से नाथन एस्टल (101) और क्रेग मैकमिलन (नाबाद 107) ने शतक जड़े और टीम ने 9 विकेट खोकर 496 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पारी घोषित कर दी। इस दौरान 0 पर आउट होने वाले स्पिनर पीटर सच ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।
पीटर सच ने पारी में सर्वाधिक विकेट जरूर लिए लेकिन उन्होंने 114 रन लुटा भी डाले। वहीं, दूसरी पारी में जवाब देने उतरी इंग्लिश टीम 2 विकेट खोकर 181 रन बना चुकी थी और मैच के चौथे दिन ऐसी बारिश हुई कि ये मैच ड्रॉ घोषित हो गया, जिससे इंग्लैंड की टीम एक शर्मनाक हार से बच गई।
No comments:
Post a Comment