83 के बदले अब 85 स्टेशन पर रुकेगी अलेप्पी एक्सप्रेस, रफ्तार भी होगी तेज
धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस जिसे सुपरफास्ट बनाने की मांग है उसके ठहरावों की संख्या रेलवे लगातार बढ़ा रहा है। ओडिशा और तमिलनाडु में नए ठहराव शुरू होने से अब इस ट्रेन का 85 स्टेशनों पर ठहराव होगा। वेल्लूर जाने वाले मरीजों को अब काटपाडी पहुंचने के लिए 65 स्टेशन पार करने होंगे।

एंबुलेंस ट्रेन के नाम से विख्यात धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस को सुपरफास्ट का दर्जा देने की मांग उठती रही है। इसके उलट रेलवे इस ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशन में बढ़ोतरी करती रही है।
इस वर्ष ओडिशा के नोरला रोड स्टेशन पर फरवरी में ठहराव दिया गया। ओडिशा के अंबोडाला व थेरुबली में 14 अगस्त से ठहराव शुरू हुआ। अब तमिलनाडु के काटपाडी और जोलारपेट्टई के बीच गुडियत्तम व वाणियंबाड़ी में 20 अगस्त से ठहराव शुरू होगा।
धनबाद से अलेप्पी के बीच अभी 83 स्टेशन पर ठहराव हो रहा है। दो नए स्टेशन पर ठहराव शुरू होने से अलेप्पी एक्सप्रेस का अब 85 स्टेशन पर ठहराव शुरू होगा।
वेल्लूर जाने वाले मरीजों को पार करना पड़ रहा 65 स्टेशन
अलेप्पी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने वेल्लूर जाते हैं। पिछले साल धनबाद से काटपाडी के बीच ठहराव वाले स्टेशन 62 थे। अब धनबाद से काटपाडी पहुंचने के लिए मरीजों को 65 स्टेशन पार करना पड़ रहा है।
दक्षिण रेलवे ने अपने क्षेत्र में 29 सितंबर से रफ्तार बढ़ाने को दी मंजूरी
धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाने को दक्षिण रेलवे ने अपने क्षेत्र में मंजूरी दी है। जोलारपेट्टई से एर्नाकुलम तक इस ट्रेन की गति बढ़ेगी जिससे 10 से 25 मिनट तक पहले पहुंचेगी।
यह बदलाव 29 सितंबर से केवल धनबाद से अलेप्पी जानेवाली ट्रेन में होगा। इससे वेल्लूर जानेवाले मरीजों को कोई लाभ नहीं होगा। कोयंबटूर से एर्नाकुलम तक थोड़ा पहले पहुंच सकेंगे।
No comments:
Post a Comment