90s का ये साल रहा था Suniel Shetty के नाम, 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की थी धुआंधार कमाई - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 11, 2025

90s का ये साल रहा था Suniel Shetty के नाम, 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की थी धुआंधार कमाई

 90s का ये साल रहा था Suniel Shetty के नाम, 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की थी धुआंधार कमाई


Suniel Shetty Birthday अभिनेता सुनील शेट्टी का आज 64वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। सुनील 90 के दशक के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी। इस बीच हम आपको बताने जा रहे है कि 90s का एक साल सुनील के लिए काफी लकी रहा था।


सुनील शेट्टी के हिट फिल्में (फोटो क्रेडिट- IMDB)

HIGHLIGHTS90 के दशक की पॉपुलर एक्टर सुनील
इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर किया राज
सुनील शेट्टी की हिट फिल्मों का रहा बोलबाला


सुपरस्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का आज 64वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स और फैंस उनको जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। सुनील 90 के दशक के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने उस दौर में बैक टू बैक हिट फिल्में देखकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था।


आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको सुनील शेट्टी की उन चार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 1994 में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी। आइए जानते हैं कि सुनील के उस लकी ईयर में कौन-कौन सी फिल्मों के नाम शामिल हैं।


दिलवाले (Dilwale)

1994 में सुनील शेट्टी की फिल्म दिलवाले को रिलीज किया गया था। इसमें उनके साथ-साथ अजय देवगन और रवीना टंडन ने भी अहम भूमिका को अदा किया था। दिलवाले में सुनील ने पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की भूमिका को अदा किया। फिल्म की कहानी और अपने दमदार अभिनय से उन्होंने हर किसी का दिल जीता। बॉक्स ऑफिस पर दिलवाले सुपरहिट रही और फिल्म का नेट कलेक्शन 6.33 करोड़ रहा।





फोटो क्रेडिट- IMDB


अंत (Anth)

इसी साल सुनील शेट्टी की दूसरी फिल्म अंत को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस मूवी में बलवान की तरह एक बार से सुनील का एक्शन अवतार देखने को मिला, जो ऑडियंस को खूब पसंद आया। अंत सेमी हिट रही है और इसका लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.93 करोड़ रहा।





फोटो क्रेडिट- IMDB
मोहरा (Mohra)

फिल्म मोहरा न सिर्फ 1994 की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हुई, बल्कि इसे सुनील शेट्टी की सबसे शानदार मूवी माना जाता है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन संग मिलकर सुनील ने इस फिल्म के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया। बॉक्स ऑफिस पर मोहरा सुपरहिट रही है और इसने कुल 12 करोड़ का कारोबार किया, जोकि उस समय सुनील शेट्टी की किसी भी फिल्म के लिहाज से सबसे अधिक था।





फोटो क्रेडिट- IMDB
गोपी किशन (Gopi Kishan)

साल 1994 में सुनील शेट्टी की लगातार चौथी फिल्म के रूप में गोपी किशन ने थिएटर्स में एंट्री मारी। इस बार अभिनेता का कॉमेडी अवतार दर्शकों को देखने को मिला, जो सभी को खूब पसंद आया। एक्शन के साथ-साथ फैंस ने उनकी कॉमिक टाइमिंग को भी सराहा। बॉक्स ऑफिस पर 4.81 करोड़ के कलेक्शन के साथ गोपी किशन सेमी-हिट रही।





फोटो क्रेडिट- IMD

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages