संन्यास के बाद पुजारा कैसे करेंगे कमाई? जानिए कितनी हे नेटवर्थ
अपने बल्ले से भारत की जीत गई गाथा लिखने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी। पुजारा भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा थे नंबर-3 पर टीम का भार अपने कंधों पर उठाने के लिए जाने जाते थे।

भारतीय टेस्ट टीम के मजबूत स्तम्भ रहे चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। पुजारा काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और अंततः उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया। इसके बाद पुजारा की कमाई में फर्क दिख सकता है और अब उन्हें नये रास्ते तैयार करने होंगे।
पुजारा जो भी कमाई करते थे वो क्रिकेट खेलकर ही करते थे और अब जब उन्होंने इस खेल से विदाई ले ली है तो कमाई के नए रास्ते तलाशने होंगे। हालांकि, पुजारा ने अभी तक क्रिकेट से काफी कमाई है। इसी के दम पर उनके पास शानदार कारें और आलीशन घर भी है।
कितनी है पुजारा की नेटवर्थ
पुजारा भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट स्पेशलिस्ट बनकर रह गए थे। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच तो खेले, लेकिन वनडे में सिर्फ पांच बार भारत का प्रतिनिधित्व कर पाए जबकि टी20 में वह खाली हाथ रहे। टेस्ट स्पेशलिस्ट के टैग के चलते पुजारा आईपीएल में भी ज्यादा सफल नहीं हुए। यही कारण है कि वह उतने बड़े ब्रांड नहीं बन पाए जितने विराट कोहली या रोहित शर्मा बने। हालांकि फिर भी पुजारा ने क्रिकेट से अच्छी-खासी कमाई की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारा की नेटवर्थ 24 करोड़ रुपये है। उनकी मासिक आय 15 लाख बताई गई है। उनकी आय का बड़ा जकिया घरेलू क्रिकेट से मिलने वाला पैसा था। इसके अलावा भारतीय टीम के साथ लगभग एक दशक से ज्यादा समय बिताते हुए भी उन्होंने जमकर कमाई की। 2022-23 सीजन तक वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बी ग्रेड में शामिल थे। इसके तहत उन्हें साल के तीन करोड़ रुपये मिलते थे। पुजारा के पास कुछ एंडोर्समेंट भी थे
क्या करेंगे पुजारा?
भारतीय टीम जब हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर थी तब पुजारा बतौर कमेंटेटर नजर आए थे और इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अब एक ब्रॉडकास्टर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। ये उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत हो सकता है। इसके अलावा उनके पास कोचिंग के विकल्प भी खुले हैं।
No comments:
Post a Comment