इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले कई छात्र बीमार, एक महीने में वायरल फीवर के मिले सैकड़ों मामले - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 27, 2025

इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले कई छात्र बीमार, एक महीने में वायरल फीवर के मिले सैकड़ों मामले

 इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले कई छात्र बीमार, एक महीने में वायरल फीवर के मिले सैकड़ों मामले


छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पिछले एक महीने में सैकड़ों विद्यार्थी वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं। हर दिन लगभग 20-30 विद्यार्थी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि हॉस्टल में खराब पानी की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


विश्वविद्यालय में लगभग एक हजार विद्यार्थी अध्ययन करते हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)



 छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) में पिछले एक महीने में सैकड़ों विद्यार्थी वायरल फीवर की चपेट में आ चुके हैं। प्रतिदिन 20-30 विद्यार्थी विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।


इस आवासीय विश्वविद्यालय में लगभग एक हजार विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। बीमार विद्यार्थियों को बालको-वेदांता अस्पताल और सद्भावना अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। हालांकि, कई बार उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ही ड्रिप चढ़ाकर भेज दिया जाता है।


खराब पानी की शिकायत की

विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने हॉस्टल में खराब पानी के बारे में प्रशासन को कई बार सूचित किया है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाया गया। बालको-वेदांता अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यूनिवर्सिटी की एंबुलेंस विशेष रूप से रात में विद्यार्थियों को लेकर आ रही हैं।


यह संकेत है कि छात्रों की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा। उधर, रजिस्ट्रार डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि जो पानी आपूर्ति होता है, लैब रिपोर्ट में उसकी गुणवत्ता सही बताई गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages