नेतन्याहू ने मुझे मरने के लिए छोड़ दिया', खुद अपनी कब्र खोद रहा इजरायली बंधक - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 6, 2025

नेतन्याहू ने मुझे मरने के लिए छोड़ दिया', खुद अपनी कब्र खोद रहा इजरायली बंधक

 नेतन्याहू ने मुझे मरने के लिए छोड़ दिया', खुद अपनी कब्र खोद रहा इजरायली बंधक


हमास ने बंधक बनाए गए 24 वर्षीय इजरायली एवियातार डेविड का वीडियो जारी किया है जिसमें वे एक तंग सुरंग में अपनी कब्र खोदते दिख रहे हैं। एवियातार और 21 वर्षीय रोम ब्रास्लाव्स्की कमजोर हालत में रिहाई की गुहार लगा रहे हैं और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर उन्हें मरने के लिए छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। इन वीडियो से इजरायल में गुस्सा है।

एवियातार कमजोर और बीमार हालत में वीडियो में रिहाई की गुहार लगाते दिख रहे हैं। (फोटो सोर्स-X)


 हमास ने एक 24 साल के इजरायली बंधक एवियातार डेविड का वीडियो जारी किया है। डेविड एक तंग सुरंग में अपनी ही कब्र खोदते नजर आ रहे हैं।

यह दिल दहला देने वाला दृश्य उन ताजा वीडियोज का हिस्सा है, जिसमें हमास ने भूख से कमजोर और पीले पड़ चुके इजरायली बंधकों को दिखाया है।

एवियातार और 21 साल के रोम ब्रास्लाव्स्की, दोनों ही कमजोर और बीमार हालत में वीडियो में रिहाई की गुहार लगाते दिख रहे हैं और आगाह करते हैं कि उनकी मौत बेहद करीब है। दोनों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर मरता हुए छोड़ देने का आरोप लगाया है।

इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार (3 अगस्त, 2025) को गाजा में बंधकों की सहायता के लिए रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति से मदद का अनुरोध किया।
'मेरा बेटा टूट चुका है'

हमास ने ये वीडियोज तब जारी किए, जब इजरायल के साथ युद्धविराम की बातचीत पिछले हफ्ते खत्म हो गई। इन वीडियोज ने इजरायल में गुस्सा और सदमा पैदा कर दिया है।

एवियातार की तस्वीरें हर अखबार के पहले पन्ने पर छपी हैं और लोग सरकार से बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौता करने की मांग कर रहे हैं।

रोम ब्रास्लाव्स्की के पिता ओफिर ब्रास्लाव्स्की ने शनिवार रात तेल अवीव में एक इवेंट में नेतन्याहू से जंग खत्म करने और बंधकों को वापस लाने की गुजारिश की।


उन्होंने कहा, "दो दिन पहले मैंने अपने बेटे को देखा, मगर उसे पहचान न सका। मेरा बेटा रोम रोटी को तरस रहा है, पानी की प्यास में तड़प रहा है, बीमार है, जिस्मानी तौर पर टूट चुका है और उसका दिल-दिमाग भी काम नहीं कर रहा है।" उन्होंने नेतन्याहू से कहा, "बस, अब बहुत हो चुका।"

7 अक्टूबर का खौफनाक मंजर

7 अक्टूबर, 2023 को हमास के लड़ाकों ने एवियातार डेविड और रोम ब्रास्लाव्स्की को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा किया था। इसके बाद सैकड़ों लोग मारे गए थे। इजरायली सरकार का मानना है कि करीब 20 पुरुष बंधक अभी जिंदा हैं, जबकि 30 के शव हमास के पास हैं।


एवियातार डेविड कौन है?

एवियातार डेविड 24 साल का इजरायली नौजवान है, 7 अक्टूबर, 2023 को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमास के हमले के दौरान बंधक बनाया गया। तब से वह गाजा में कैद है।

ताजा वीडियो में उसे एक तंग सुरंग में अपनी कब्र खोदते दिखाया गया है, जिसने पूरे इजरायल को हिलाकर रख दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages