यूक्रेन के सांसद की गोली मारकर हत्या; कौन थे एंड्री पारुबी, जिनकी मौत को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया बड़ी साजिश
यूक्रेन के लॉमेकर एंड्री पारुबी की लविव शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावर ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों की तलाश जारी है। यूरोपीय संसद की अध्यक्ष ने भी शोक व्यक्त किया है। एंड्री 1990 से यूक्रेन की राजनीति में सक्रिय थे।

यूक्रेन के लॉमेकर एंड्री पारुबी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में स्थित लविव शहर में देखने को मिली। किसी अज्ञात हमलावर ने एंड्री को गोलियों से छलनी कर दिया।
एंड्री को गोली मारने वाले शख्स की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मगर, शुरुआती जांच में यह एक सोची समझी साजिश नजर आ रही है।
जेलेंस्की ने की हमले की आलोचना
एंड्री पारुबी यूक्रेन की संसद के मौजूदा सांसद हैं और पूर्व स्पीकर भी रह चुके हैं। एंड्री को गोली लगने के बाद फौरन आपातकालीन सेवा बुलाई गई, लेकिन इससे पहले ही एंड्री ने दम तोड़ दिया। लविव सेना प्रशासन के अध्यक्ष मैक्सिम कोजित्स्की ने एंड्री की मौत की पुष्टि की है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी इस हमले को साजिश करार देते हुए कड़ी निंदा की है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-
यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको और अभियोजक जनरल रुस्लान क्रावचेंको ने लविव में हुए भयानक मर्डर की सूचना दी। एंड्री पारुबी की हत्या कर दी गई। उनके परिवार और परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। एंड्री की हत्या करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।
यूरोपीय संसद की अध्यक्ष ने जताया दुख
यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला ने भी पारुबी की हत्या पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "लविव में पूर्व स्पीकर एंड्री पारुबी की सरेआम हत्या से गहरा धक्का लगा है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मैं हृदय से संवेदना व्यक्त करती हूं।"
कौन थे एंड्री पारुबी?एंड्री पारुबी 1990 से यूक्रेन की राजनीति में सक्रिय थे।
1991 में एंड्री ने यूक्रेन की सोशल नेशनल पार्टी की सह-स्थापना की। 2007 से एंड्री यूक्रेन संसद का हिस्सा हैं।
2004 की ऑरेंज क्रांति से लेकर 2013 के विरोध प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई।
राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को पद से हटाने वाले आंदोलन में प्रमुख रोल निभाया।
2019 में भाषा कानून की मांग की, जिसके बाद यूक्रेनी भाषा को कई डोमेन में आधिकारिक भाषा के रूप में अनिवार्य कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment