फ्लोरिडा में खतरनाक यूटर्न से गई तीन लोगों की जान, भारतीय मूल के ड्राइवर पर भड़के अमेरिकी; - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, August 19, 2025

फ्लोरिडा में खतरनाक यूटर्न से गई तीन लोगों की जान, भारतीय मूल के ड्राइवर पर भड़के अमेरिकी;

 


फ्लोरिडा में खतरनाक यूटर्न से गई तीन लोगों की जान, भारतीय मूल के ड्राइवर पर भड़के अमेरिकी;

US Florida Accident Update फ्लोरिडा में एक सड़क हादसे ने ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया के राज्यपाल गविन न्यूसम के बीच तनाव बढ़ा दिया है। हादसे में तीन लोगों की जान गई जिसमें एक सेमी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह शामिल था। ट्रंप प्रशासन ने आरोप लगाया कि सिंह एक अवैध शरणार्थी था जिसके पास कैलिफोर्निया विभाग द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस था।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

 फ्लोरिडा में एक सड़क हादसा ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया के एक राज्यपाल गविन न्यूसम के बीच तनाव का कारण बन गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर ट्रंप प्रशासन ने कैलिफोर्निया के राज्यपाल पर सवाल खड़े किए हैं।


फ्लोरिडा में एक सेमी ट्रक ड्राइवर ने अचानक से यू-टर्न ले लिया। इस दौरान ट्रक एक मिनीवैन से टकरा गया और हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। ट्रक ड्राइवर की पहचान हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है।


ट्रंप प्रशासन ने हादसे पर उठाए सवाल

ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि हरजिंदर सिंह भारत से है और एक अवैध शरणार्थी होने के बावजूद उसके पास कैलिफोर्निया विभाग के द्वारा जारी किया गया ड्राइविंग लाइसेंस था।

अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "और कितने मासूम लोगों को जान गंवानी होगी? जिसके बाद गविन न्यूसम अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बंद करेंग।"

DHS ने आगे कहा-


हम अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। इन अपराधी अवैध विदेशियों को हम जल्द ही अमेरिका से बाहर निकालेंगे।


कैलिफोर्निया के राज्यपाल ने दिया जवाब

वहीं, DHS के आरोपों पर पलटवार करते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम ने कहा कि जब हरजिंदर सिंह अवैध तरीके से अमेरिका में घुसा, तो ट्रंप राष्ट्रपति थे। कैलिफोर्निया के नियम के अनुसार, कोई देश में रहने वाला व्यक्ति ही ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकता है।


कौन है हरजिंदर सिंह?

भारत के रहने वाले हरजिंदर सिंह ने 2018 में अवैध तरीके से सीमा पार करते हुए कैलिफोर्निया में एंट्री ली थी। उसे बॉर्डर पेट्रोल ने गिरफ्तार भी किया था। मगर, उसने दावा किया कि वो भारत वापस जाने में डर रहा है। ऐसे में 5000 डॉलर (लगभग 4,35,000 रुपये) का इमिग्रेशन बॉन्ड लेने के बाद जनवरी 2019 में उसे रिहा कर दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages