ईशा तलवार के बाद अभिनव शुक्ला का छलका दर्द, कास्टिंग डायरेक्टर को लेकर बताई पर्दे के पीछे की सच्चाई
अभिनव शुक्ला ने यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर की तीखी टिप्पणियों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे शानू ने उनमें स्पार्क की कमी बताई थी। इसके विपरीत संजय लीला भंसाली ने उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्हें इंशाअल्लाह में कास्ट किया जिसमें सलमान खान भी थे हालांकि फिल्म बाद में बंद हो गई। अभिनव ने इसे अपमान से प्रेरणा लेने का एक उदाहरण बताया।

बॉलीवुड के गलियारों में कास्टिंग डायरेक्टर से जुड़े खूब किस्से सुनने को मिलते हैं। खासकर बी टाउन की एक्ट्रेस डायरेक्टर की अजीब हरकतों के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं। हाल ही में ईशा तलवार ने एक मशहूर निर्देशक के ऑडिशन को याद किया था। इसके बाद अब रुबीना दिलैक के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला ने उस डायरेक्टर के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
यशराज फिल्म्स के साथ काम करने का सपना सिनेमा जगत के तमाम सितारे देखते हैं। इस बीच अभिनेता और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके अभिनव शुक्ला ने इस प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर शानू शर्मा की तीखी टिप्पणियों को याद किया। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।
शानू शर्मा ने बताई थी ये कमी
अभिनव शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जब मेरी रोर फिल्म रिलीज होने वाली थी, तो उस समय मुझे यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने का मौका मिला। मैं इसके लिए वहां पहुंचा और उन्होंने मुझे कहा, तुम दिखने में बहुत अच्छे हो, लेकिन तुम्हारे अंदर स्पार्क की कमी है। तुम ऑडिशन जरूर दे सकते हो लेकिन...'
.jpg)
Photo Credit- Instagram
एक्टर ने इसी स्टोरी में आगे लिखा, 'कुछ साल बाद मेरी मुलाकात संजय लीला भंसाली सर से उनकी अपकमिंग फिल्म इंशाअल्लाह के लिए हुई। मुझे अच्छे से याद है कि भंसाली सर ने मेरी काफी ज्यादा तारीफ की थी और मुझसे कहा कि तुमने इतना कम काम क्यों किया है। मैंने तुम्हारा ऑडिशन देखा है और तुम्हारे अंदर बहुत प्रतिभा है।'
.jpg)
Photo Credit- Instagram
सलमान खान के साथ फिल्म करने वाले थे अभिनव शुक्ला
अभिनव ने इस बात की जानकारी भी दी कि वह सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ इंशाल्लाह में काम करने वाले थे, जो बाद में बंद हो गई। इसके लिए ही उन्होंने संजय लीला भंसाली से मुलाकात की थी। उन्होंने इस बारे में लिखा, मुझे ऐसा लगता है कि इंसल्ट एक मौका होता है, उन लोगों से मिलने के लिए जो आपके टैलेंट की इज्जत करते हैं। हालांकि, उनकी यह फिल्म बाद में बंद हो गई। ऐसा अनुमान था कि अभिनव फिल्म में सलमान के साथ ही स्क्रीन शेयर करने वाले थे।
No comments:
Post a Comment