ऑटो ड्राइवर ने महिला कॉन्स्टेबल को घसीटा, सतारा से सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो
महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक नशे में धुत्त ऑटो ड्राइवर ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी भाग्यश्री जाधव को रोकने पर 120 मीटर तक घसीटा। चालान के डर से ड्राइवर ने भागने की कोशिश की जिसमें भाग्यश्री ऑटो में फंस गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। महिला ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर एक ऑटो ड्राइवर उसे काफी दूर तक घसीटता लेकर चला गया। ड्राइवर नशे में धुत था। इस घटना में महिला पुलिस बुरी तरह से चोटिल हो गई।
महिला ट्रैफिक पुलिस का नाम भाग्यश्री जाधव है, जिनकी ड्यूटी सतारा की क्रॉसिंग पर लगी थी। ड्यूटी के दौरान भाग्यश्री ने एक ऑटो ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, जिस दौरान यह हादसा हो गया।
120 मीटर तक घसीटा
दरअसल ऑटो चालक देवराज काले नशे में था, उसने चालान कटने के डर से भाग्यश्री को देखते ही गाड़ी भगा ली। ऑटो ड्राइवर को रोकने की कोशिश में भाग्यश्री ऑटो में फंस गईं और ड्राइवर उन्हें 120 मीटर तक घसीटता लेकर चला गया।
CCTV में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ड्राइवर को भागता देश स्थानीय लोगों ने दौड़कर उसका रास्ता रोका, जिसके बाद ड्राइवर ने ऑटो पर ब्रेक लगाई और भाग्यश्री को रेस्क्यू किया गया।
पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, भाग्यश्री को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
No comments:
Post a Comment