झारखंड में मैट्रिक व इंटर की Compartmental परीक्षा 23 से, यहां जानें पूरा schedule - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 21, 2025

झारखंड में मैट्रिक व इंटर की Compartmental परीक्षा 23 से, यहां जानें पूरा schedule

 झारखंड में मैट्रिक व इंटर की Compartmental परीक्षा 23 से, यहां जानें पूरा schedule


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) रांची द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्कूली एवं साक्षरता विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्रों की अधिसूचना से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सभी इंतजाम सुनिश्चित कर दिए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी कर ली गई है।


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्कूली एवं साक्षरता विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्रों की अधिसूचना से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सभी इंतजाम सुनिश्चित कर दिए गए हैं।

दो पाली में होगी परीक्षा

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कंपार्टमेंटल परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी। पहली पाली सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।



10वीं की परीक्षा 29 अगस्त तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 1 सितंबर तक आयोजित होगी। इसके बाद दोनों परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा 2 से 8 सितंबर तक ली जाएगी।
चाईबासा में 1383 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जिला मुख्यालय चाईबासा में 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 1086 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय में 517, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 217 और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 352 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।


वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए एकमात्र केंद्र एसपीजी बालिका उच्च विद्यालय बनाया गया है, जहां 297 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
आठवीं की विशेष परीक्षा 22 को

कक्षा 8वीं की विशेष परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके लिए चाईबासा में छह केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 2825 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय में 600, एसपीजी बालिका उच्च विद्यालय में 450, एसपीजी बालक उच्च विद्यालय में 435, संत जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल में 470, संत जेवियर उच्च विद्यालय लुपुंगुटू में 470 और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 400 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पाली में ओएमआर शीट पर होगी।



मजिस्ट्रेट की निगरानी और सीसीटीवी की व्यवस्था

डीईओ टोनी प्रेम राज टोप्पो ने बताया कि वार्षिक परीक्षा की तरह ही कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग होगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।


वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड JAC की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राएं अपने-अपने विद्यालय से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
कितने परीक्षार्थी – कितने केंद्र

मैट्रिक (10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा)

• कुल परीक्षार्थी : 1086

• परीक्षा केंद्र : 3



• मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय – 517

• सरस्वती शिशु विद्या मंदिर – 217

• राजकीय कन्या उच्च विद्यालय – 352

इंटर (12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा)

• कुल परीक्षार्थी : 297

• परीक्षा केंद्र : 1

• एसपीजी बालिका उच्च विद्यालय – 297

आठवीं विशेष परीक्षा

• कुल परीक्षार्थी : 2825

• परीक्षा केंद्र : 6



• मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय – 600

• एसपीजी बालिका उच्च विद्यालय – 450

• एसपीजी बालक उच्च विद्यालय – 435

• संत जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल – 470

• संत जेवियर उच्च विद्यालय लुपुंगुटू – 470

• राजकीय कन्या उच्च विद्यालय – 400

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages