Dewald brevis पर CSK का जवाब देख आर. अश्विन को देनी पड़ी सफाई, कहा- अधूरी बात सुन मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, August 17, 2025

Dewald brevis पर CSK का जवाब देख आर. अश्विन को देनी पड़ी सफाई, कहा- अधूरी बात सुन मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया

 Dewald brevis पर CSK का जवाब देख आर. अश्विन को देनी पड़ी सफाई, कहा- अधूरी बात सुन मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस के चेन्नई सुपर किंग्स में आने को लेकर एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि फ्रेंचाइजी ने उनके लिए अतिरिक्त कीमत दी है। फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर इस बात को गलत बताया था और अब अश्विन ने इस पर अपनी सफाई पेश की है।

डेवाल्ड ब्रेविस पर दिए बयान को लेकर घिर गए अश्विन


 भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के डेवाल्ड ब्रेविस के अनुबंध को लेकर जारी किए गए बयान के बाद अपने दावे को लेकर सफाई पेश की है। अश्विन ने पहले कहा था कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को साइन करने के लिए अतिरिक्त रकम दी थी जो नियमों के खिलाफ थी। इसे लेकर पांच बार की चैंपियन ने शनिवार को बयान कर ब्रेविस के अनुबंध को नियमों के मुताबिक बताया था।

अब इस मामले पर अश्विन ने कहा है कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया और आधा-अधूरा पेश किया गया। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया के जमाने में एक बयान को छांटकर हेडिंग बना दी जाती है। उन्होंने कहा कि जो लोग पूरी बात नहीं सुनते हैं वह अपने हिसाब से मतलब निकाल लेते हैं।


क्रिकेट पर है ध्यान

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि चेन्नई ने ब्रेविस के मामले में कुछ गलत किया था। इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने कहा है कि उन्होंने तो अपनी बात में तथ्य को पेश किया था।


अश्विन ने कहा, "मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मेरा ध्यान सोशल मीडिया पर हो रही गप्पबाजी के बजाए क्रिकेट पर ज्यादा रहता है। हम यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं जिनमें अपने विचार रखते हैं। जो लोग हमारे वीडियो देखते हैं वह कुछ गलत नहीं करते और जो लोग नहीं देखते वह अपने मनमाफिक बयान को तोड़-मरोड़ देते हैं। आज के दौर में खबर और बेटिंग एक बयान पर बना दी जाती है।"

चेन्नई ने ब्रेविस को बीच सीजन गुरजपनीत सिंह की जगह साइन किया था जो चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए थे। गुरजपनीत को फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था और इतनी ही रकम ब्रेविस को दी थी जो नियमों के हिसाब से है। ब्रेविस 75 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। बाद में वह बीच सीजन टीम में आए और छा गए।

चेन्नई को मिला गोल्ड

अश्विन ने कहा कि जिस तरह से ब्रेविस इस सम बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके हिसाब से तो चेन्नई के हाथ में सोना लग गया है। उन्होंने कहा, "जिस तरह से ब्रेविस बैटिंग कर रहे हैं उसे देखते हुए तो चेन्नई के हाथ में सोना लग गया है। उनको टीम में शामिल करने का फैसला शानदार था। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लंब-लंबे छक्के मार रहे हैं।"


ब्रेविस इस समय साउथ अफ्रीकी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौर पर हैं और टी20 सीरीज में धमाल मचा रहे हैं। बेबी एबी डिविलियर्स नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्टेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages