'मुझे किसी ने अगर उकसाया तो मैं उसे....', Digvesh Rathi संग लड़ाई पर Nitish Rana का अल्टीमेटम - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, August 31, 2025

'मुझे किसी ने अगर उकसाया तो मैं उसे....', Digvesh Rathi संग लड़ाई पर Nitish Rana का अल्टीमेटम

 'मुझे किसी ने अगर उकसाया तो मैं उसे....', Digvesh Rathi संग लड़ाई पर Nitish Rana का अल्टीमेटम



Nitish Rana दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई। दिग्वेश द्वारा उकसाने पर नितीश ने छक्कों से जवाब दिया। इस घटना के बाद राठी पर मैच फीस का 80% और राणा पर 50% का जुर्माना लगा। नितीश ने कहा कि वे लड़ाई शुरू नहीं करते लेकिन गलत होने पर पीछे नहीं हटेंगे।

Nitish Rana ने दिग्वेश राठी संग लड़ाई पर क्या कहा?

Nitish Rana Digvesh Rathi Fight: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिस दौरान दोनों स्टार्स के बीच कहासुनी देखने को मिली। अब दिग्वेश संग हुई लड़ाई पर नितीश राठी ने बड़ा बयान दिया।


Nitish Rana ने दिग्वेश राठी संग लड़ाई पर क्या कहा?

दरअसल, आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) काफी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने प्रदर्शन तो अच्छा किया था, लेकिन मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के चलते वह ज्यादा लाइमलाइट में रहे। 'नोटबुक' सेलिब्रेशन और विरोधी टीम के खिलाड़ियों से उलझने के लिए उनकी तीन बार मैच फीस काटी गई।


इसके साथ ही एक मैच के लिए उन्हें बैन तक किया गया, लेकिन दिग्वेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब DPL के एलिमिनेटर मैच में उनकी नितीश राणा (Nitish Rana) से भिड़ंत हो गई। दिग्वेश ने नितीश को चिढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद राणा ने भी अगली गेंद पर वही किया, लेकिन इसी ओवर में राणा ने एक लंबा छक्का जड़कर जवाब दिया।


दोनों के बीच इसके बाद तीखी बहस हुई और राणा गुस्से में राठी की तरफ बढ़ गए। हालात बिगड़ते देख खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया।



बता दें कि इस मैच में नितीश राणा ने 55 गेंदों पर नाबाद 134 रन ठोके और अपनी टीम को 202 रन का टारगेट सिर्फ 17 गेंद बाकी रहते ही 7 विकेट से जीत दिला दी।

हालांकि, इस झगड़े के चलते आचार संहिता (Code of Conduct) के उल्लंघन के लिए राठी पर मैच फीस का 80% और राणा पर 50% का जुर्माना भी लगा, लेकिन अब राणा ने इस लड़ाई पर खुलकर बात की।

मीडिया से बातचीत में नितीश (Nitish Rana on Digvesh Rathi Controversy) ने कहा,




"मैंने कभी लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन अगर कोई मुझे उकसाएगा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। अगर कोई मुझे बहकाने की कोशिश करेगा, तो मैं छक्कों से जवाब दूंगा।"

साथ ही उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता ने सिखाया है कि अगर तुम गलत नहीं हो, तो डटकर खड़े रहो।"

बता दें कि अब नितीश राणा की टीम वेस्ट दिल्ली लायंस 31 अगस्त को DPL 2025 फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से भिड़ेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages