ICC की साजिश या कोई गड़बड़ी? Rohit Sharma और Virat Kohli का रैंकिंग से नाम गायब - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 20, 2025

ICC की साजिश या कोई गड़बड़ी? Rohit Sharma और Virat Kohli का रैंकिंग से नाम गायब

 ICC की साजिश या कोई गड़बड़ी? Rohit Sharma और Virat Kohli का रैंकिंग से नाम गायब


आईसीसी की ताजा जारी हुई वनडे रैंकिंग में भारत को दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम ही शामिल नहीं है। रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग से गायब हो गए हैं। इससे पहले जारी हुई रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे और विराट चौथे स्थान पर रहे थे। रैंकिंग में दोनों का नाम न होना संभवतः आईसीसी को गड़बड़ी लगती है।

रोहित और विराट का वनडे रैंकिंग से नाम गायब। फाइल फोटो

भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली बुधवार, 20 अगस्त को ताजा जारी हुई आईसीसी रैंकिंग से गायब हो गए। टेस्ट और टी20I से संन्यास ले चुके इन दोनों ही खिलाड़ियों को आईसीसी वनडे रैंकिंग से हटा दिया गया था।


इससे एक हफ्ते पहले वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर मौजूद थे। दूसरी ओर, विराट कोहली 736 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद थे। ताजा जारी हुई वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल 756 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।



रैंकिंग से गायब हुआ नाम

मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम अब दूसरे नंबर पर हैं। टॉप 100 में भी रोहित और विराट का नाम न होने से आईसीसी सिस्टम में शायद कोई गड़बड़ी मानी जा रही है। क्योंकि, दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल वनडे में सक्रिय खिलाड़ी बने हुए हैं।

वनडे में सक्रिय हैं दोनों खिलाड़ी

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने आखिरी बार फरवरी 2025 में यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे मैच खेला था। रोहित ने टूर्नामेंट के फाइनल में एक शानदार पारी खेली और भारत को एक दशक में पहली बार आईसीसी वनडे ट्रॉफी दिलाई।

दूसरी ओर, कोहली ने टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय पारी को संभाला था। जहां न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी थी।

आईसीसी वनडे रैंकिंग - बल्लेबाजी (13 अगस्त को जारी हुई रैंकिंग)शुभमन गिल - भारत - 784
रोहित शर्मा – भारत – 756
बाबर आजम - पाकिस्तान - 751
विराट कोहली – भारत – 736
डेरिल मिशेल – न्यूज़ीलैंड – 720
चरित असलांका - श्रीलंका - 719
हैरी टेक्टर – आयरलैंड – 708
श्रेयस अय्यर – भारत – 704
इब्राहिम जादरान - अफगानिस्तान - 676
कुसल मेंडिस - श्रीलंका - 669

बता दें कि 20 अगस्त को जारी रैंकिंग के अनुसार, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages