iPhone का बैटरी बैकअप बढ़ा देगी ये नई सेटिंग, कहीं आपने तो नहीं छोड़ रखी ऑफ? - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, August 6, 2025

iPhone का बैटरी बैकअप बढ़ा देगी ये नई सेटिंग, कहीं आपने तो नहीं छोड़ रखी ऑफ?

 iPhone का बैटरी बैकअप बढ़ा देगी ये नई सेटिंग, कहीं आपने तो नहीं छोड़ रखी ऑफ?


एप्पल ने iOS 26 में नया अडैप्टिव पावर मोड पेश किया है जो iPhone की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाता है। यह मोड परफॉर्मेंस को कम किए बिना बैटरी बैकअप को बढ़ाता है। अडैप्टिव पावर मोड डिवाइस के हैवी यूज के दौरान छोटे-छोटे परफॉर्मेंस चेंज करता है जैसे डिस्प्ले ब्राइटनेस कम करना।


iPhone का बैटरी बैकअप बढ़ा देगी ये नई सेटिंग, कहीं आपने तो नहीं छोड़ रखी ऑफ?


 एप्पल ने हाल ही में अपने नए iOS 26 से पर्दा उठाया था जिसमें ऑल न्यू डिजाइन के साथ कई नए फीचर्स को भी ऐड किया है। हालांकि अभी iOS 26 बीटा वर्जन में उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप भी लेटेस्ट iOS वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं और iPhone के बैटरी बैकअप से परेशान हैं तो आपको एक मामूली-सी लेकिन काफी यूजफुल सेटिंग को जरूर ऑन कर लेना चाहिए।


दरअसल एप्पल इस नए अपडेट में नया अडैप्टिव पावर मोड पेश कर रहा है जो मौजूदा लो पावर मोड के साथ मिलकर आपके iPhone की बैटरी लाइफ को और बेहतर कर सकता है। जहां लो पावर मोड काफी सारी पाबंदियों लगा देता है तो अडैप्टिव पावर मोड इससे भी कहीं ज्यादा एडवांस है। यह परफॉर्मेंस को कम किए बिना भी बेहतर बैटरी बैकअप देने में मदद कर सकता है।


क्या करता है अडैप्टिव पावर मोड?

जब आप अपने डिवाइस का हैवी यूज करते हैं तो अडैप्टिव पावर मोड आपके iPhone को ज्यादा समय तक चलने में मदद करने के लिए अपने आप छोटे-छोटे परफॉर्मेंस चेंज करता है। एप्पल का कहना है कि इसमें डिस्प्ले की ब्राइटनेस को थोड़ा कम करना या कुछ कार्यों को पूरा होने में थोड़ा ज्यादा टाइम देना शामिल है। यह फीचर लो पावर मोड की लिमिटेशंस के बिना बैकग्राउंड में काम करता है, हालांकि अगर आपके डिवाइस की बैटरी 20% रह जाती है, तो लो पावर मोड अभी भी एक्टिव हो सकता है।




सिर्फ इन iPhone मॉडल्स में मिलेगी नई सेटिंग

यह पावर मोड Apple इंटेलिजेंस के जरिए काम करता है, इसका मतलब है कि जिन डिवाइस में एप्पल के AI का सपोर्ट है वही इस सेटिंग को यूज कर सकते हैं। चलिए जानें किस किस फोन में आपको ये सेटिंग मिलती है...
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
iPhone 16e
iPhone 16
iPhone 16 Plus
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro Max

यह फीचर iPhone 14 Pro या उससे पहले के मॉडल पर भी काम नहीं करेगा, क्योंकि उनमें AI फीचर्स नहीं हैं। साथ ही इस फीचर को यूज करने के लिए आपके फोन में iOS 26 का बीटा वर्जन इनस्टॉल होना भी जरूरी है।

अडैप्टिव पावर मोड कैसे ऑन करें?अपने iPhone पर सेटिंग्स ओपन करें।
इसके बाद बैटरी वाले ऑप्शन पर टैप करें।
इधर आपको पावर मोड पर क्लिक करना है।
अब अडैप्टिव पावर मोड वाले टॉगल को ऑन करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages