Jio के दो जबरदस्त प्लान: एक 22 दिन वाला और दूसरा चलेगा 84 दिन, कॉलिंग-डेटा भी मिलेगा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 21, 2025

Jio के दो जबरदस्त प्लान: एक 22 दिन वाला और दूसरा चलेगा 84 दिन, कॉलिंग-डेटा भी मिलेगा

 Jio के दो जबरदस्त प्लान: एक 22 दिन वाला और दूसरा चलेगा 84 दिन, कॉलिंग-डेटा भी मिलेगा


रिलायंस जियो ने 249 रुपये वाले पॉपुलर प्लान को बंद कर दिया है जबकि 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को My Jio App और वेबसाइट से हटा दिया है। 249 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी और 1GB डेटा प्रतिदिन मिलता था जबकि 799 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिलता है। ऐसे में अब आपके पास दो नए ऑप्शंस भी हैं

Jio के दो जबरदस्त प्लान: एक 22 दिन वाला और दूसरा चलेगा 84 दिन, कॉलिंग-डेटा भी मिलेगा


 रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक के बाद एक झटका दिया है। कंपनी ने महज दो दिन के अंदर ही अपने एक सबसे पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है जबकि एक को My Jio App और वेबसाइट से हटा दिया। इनमें पहला 249 रुपये का बजट-फ्रेंडली प्लान था, जो खासतौर पर कम डेटा और महीने भर की वैलिडिटी चाहने वाले यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा था। जबकि दूसरा प्लान जो वेबसाइट से हटाया गया है वो 799 रुपये वाला है, जो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले यूजर्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है।

Jio का 249 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 1GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा दे रही थी। साथ ही इस प्लान में फ्री JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस भी मिल रहा था। यह प्लान एक बजट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ डेटा, कॉलिंग और SMS की जरूरत को भी पूरा कर रहा था।


Jio का 799 रुपये वाला अब ऐसे मिलेगा

रिलायंस जियो के 799 रुपये वाले प्लान को अब फोनपे, गूगल पे, पेटीएम समेत कई लोकप्रिय पेमेंट प्लेटफॉर्म से रिचार्ज किया जा सकता है। इस प्लान में कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 1.5GB डेटा (कुल 126GB), अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन भेजने की सुविधा दे रही थी। साथ ही इस प्लान में फ्री JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस भी मिल रहा था।

Jio के दो जबरदस्त प्लान

239 रुपये वाला प्लान

अगर आप 249 रुपये वाले बजट-फ्रेंडली प्लान की जगह कोई और सस्ता प्लान ढूंढ रहे हैं तो 239 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक बेस्ट अल्टरनेटिव ऑप्शन हो सकता है। हालांकि इस प्लान में थोड़ी कम 22 दिन की वैलिडिटी मिलती है लेकिन यह प्लान रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन भेजने की सुविधा दे रहा है।

889 रुपये वाला प्लान

वहीं, अगर आप 889 प्लान वाले प्लान की जगह कोई और प्लान ढूंढ रहे हैं तो 889 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक बेस्ट अल्टरनेटिव ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है जिसके साथ कंपनी रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन और JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages