Spotify ने म्यूजिक लवर्स को झटका देते हुए अपने प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। भारत में इंडिविजुअल प्लान अब 139 रुपये डुओ प्लान 179 रुपये स्टूडेंट प्लान 69 रुपये और फैमिली प्लान 229 रुपये प्रति माह का हो गया है। कंपनी का कहना है कि यह मूल्य वृद्धि प्लेटफॉर्म में इन्वेस्टमेंट और बढ़ती लागत के कारण की गई है।

क्या आप भी Spotify पर गाने सुनना पसंद करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि इस सितंबर से भारत समेत कई क्षेत्रों में Spotify का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और भी ज्यादा महंगा हो जाएगा। कीमतों में यह बढ़ोतरी कंपनी द्वारा अपने प्लेटफॉर्म में इन्वेस्टमेंट जारी रखते हुए बढ़ती लागत से निपटने के लिए उठाया है।
इस बढ़ोतरी का असर दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के यूजर्स पर होगा। कंपनी का कहना है कि प्रभावित ग्राहकों को अगले कुछ हफ्तों में ईमेल भेजे जाएंगे, जिनमें कीमतों में बदलाव और उनके प्रभावी होने की डेट के बारे में भी बताया जाएगा।
भारत में नई कीमतें पहले ही लागू
हालांकि कंपनी ने इंडियन यूजर्स के लिए नई कीमतें पहले ही लागू कर दी हैं। Spotify की वेबसाइट पर अब अलग अलग प्रीमियम प्लान्स की कीमतें अपडेट हो गई हैं। 2019 में भारत में प्रवेश करने के बाद से यह पहली बार है जब Spotify ने भारत में अपनी मेम्बरशिप का प्राइस बढ़ाया है।
Spotify Premium प्लान की नई कीमतें
इंडिविजुअल प्रीमियम प्लान की कीमत अब 119 रुपये से बढ़कर 139 रुपये पर मंथ हो गई है। जबकि डुओ प्लान का प्राइस जो दो अकाउंट पर प्रीमियम एक्सेस ऑफर कर रहा है अब 149 रुपये से बढ़कर 179 रुपये का हो गया है। इसके अलावा स्टूडेंट प्लान की कीमत भी अब 59 रुपये से बढ़कर 69 रुपये पर मंथ हो गई है। वहीं, फैमिली प्लान का प्राइस भी अब 179 रुपये से बढ़कर 229 रुपये हो गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने प्लान्स में 28 प्रतिशत की सबसे बड़ी वृद्धि की है।
म्यूजिक स्ट्रीमिंग फील्ड हो रहा छोटा
प्लान्स में इस वृद्धि पर कंपनी का कहना है कि जैसे-जैसे हम अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार कर रहे हैं, हम आज से भारत में नए ग्राहकों के लिए अपनी प्रीमियम कीमतों को भी अपडेट कर रहे हैं। हाल के कुछ वर्षों में कई प्लेटफॉर्म बंद होने की वजह से म्यूजिक स्ट्रीमिंग का फील्ड भी काफी छोटा होता जा रहा है। ऐसा लगता है कि कुछ म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तो मार्केट से बहार हो गए हैं, जिससे Spotify को YouTube Music, Apple Music, Amazon Music, JioSaavn और Hungama जैसे बड़े प्लेयर्स से कम्पटीशन करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment