अगले महीने लॉन्च हो सकते हैं Oppo F31 और Oppo F31 Pro, जानें पूरी डिटेल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, August 24, 2025

अगले महीने लॉन्च हो सकते हैं Oppo F31 और Oppo F31 Pro, जानें पूरी डिटेल

 अगले महीने लॉन्च हो सकते हैं Oppo F31 और Oppo F31 Pro, जानें पूरी डिटेल


Oppo कथित तौर पर अपनी नई F31 सीरीज इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये सीरीज Oppo F29 का सक्सेसर होगी जो मार्च में आई थी। लीक्स के मुताबिक Oppo F31 और Oppo F31 Pro सितंबर 12–14 के बीच इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Oppo F31 और Oppo F31 Pro को लेकर डिटेल सामने आई है। Photo- Oppo F29.


Oppo F31 सीरीज को लेकर हाल ही में बताया गया था कि ये डेवलपमेंट में है, जो मार्च में लॉन्च हुई Oppo F29 सीरीज का सक्सेसर होगी। अब एक टिप्स्टर ने F31 सीरीज के दो मॉडल Oppo F31 और Oppo F31 Pro की लॉन्च टाइमलाइन और कुछ की-स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। दोनों ही फोन MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ आ सकते हैं। Oppo F31 सीरीज में बड़ी बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।



Oppo F31, Oppo F31 Pro इंडिया लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स

X (पहले ट्विटर) पर टिप्स्टर अभिषेक यादव ने दावा किया कि Oppo F31 सीरीज इंडिया में 12 से 14 सितंबर के बीच लॉन्च होगी। बता दें कि Oppo F29 सीरीज 20 मार्च को इंडिया में लॉन्च हुई थी। अपकमिंग लाइनअप में तीन मॉडल्स Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ हो सकते हैं।


स्टैंडर्ड Oppo F31 में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिलने की बात कही गई है। वहीं Oppo F31 Pro को MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही फोन 7000mAh बैटरी के साथ आएंगे और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे।




पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo F31 और Oppo F31 Pro में कैमरा और चिपसेट के मामले में F29 सीरीज से कोई बड़ा अपग्रेड नहीं होगा। सिर्फ छोटे-छोटे बदलाव ही देखने को मिलेंगे। हालांकि ड्यूरेबिलिटी के मामले में अपग्रेड की उम्मीद है।


Oppo F31 सीरीज को कथित तौर पर 360-डिग्री आर्मर बॉडी के साथ लाया जाएगा। बता दें कि करंट लाइनअप में भी एल्युमिनियम एलॉय मदरबोर्ड कवर मिलता है जिसे डायमंड-कट कॉर्नर्स और इम्पैक्ट-एब्जॉर्बिंग एयरबैग्स से स्ट्रॉन्ग बनाया गया है ताकि ड्रॉप प्रोटेक्शन बेहतर हो।




इसके अलावा सीरीज में नेटवर्क परफॉर्मेंस में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि, फिलहाल डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। Oppo F29 सीरीज में हंटर एंटीना लेआउट दिया गया था जो सिग्नल स्ट्रेंथ को 300 प्रतिशत तक बढ़ाने का दावा करता है। इसमें फोर-चैनल रिसेप्शन भी है जो बेस्ट नेटवर्क पर ऑटोमैटिक स्विच करके सिग्नल ड्रॉप रोकता है। Oppo F31 सीरीज के बारे में और डीटेल्स लॉन्च डेट के करीब आने पर सामने आ सकती हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages