Pak से प्रेम, दोस्त से दुश्मनी... भारत पर टैरिफ वार के बाद US ने क्यों दिया आसिम मुनीर को न्योता? - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 7, 2025

Pak से प्रेम, दोस्त से दुश्मनी... भारत पर टैरिफ वार के बाद US ने क्यों दिया आसिम मुनीर को न्योता?

 Pak से प्रेम, दोस्त से दुश्मनी... भारत पर टैरिफ वार के बाद US ने क्यों दिया आसिम मुनीर को न्योता?


एजेंसी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा और पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर की दूसरी अमेरिका यात्रा चर्चा में है। आसिम मुनीर का अमेरिका दौरा दिखा रहा है कि पाकिस्तान के संबंध अच्छे हो रहे हैं। उधर ट्रंप ने भारत को अधिक शुल्क लगाने वाला देश बताते हुए शुल्क दरों में वृद्धि की बात कही है।

भारत पर टैरिफ के बाद मुनीर को अमेरिका का न्योता। (फाइल फोटो)


इधर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की और उधर पाक आर्मी चीफ दोबारा अमेरिका यात्रा करने को तैयार हो चुके हैं। आसिम मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं, जो एक बार फिर सुर्खियों की वजह है।


आसिम का यूएस दौरा ये दिखा रहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध सुधर रहे हैं।
इस कारण अमेरिका जा रहे मुनीर

दरअसल, आसिम मुनीर अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर माइकल कुरिला के फेयरवेल में हिस्सा लेने अमेरिका जा रहे हैं। कुरिला से पहले भी पाक की अच्छी बनती रही है। उन्होंने अपने कार्यकाल में आतंक से निपटने में पाकिस्तान को बेहतरीन पार्टनर बताया था।

कुरिला ने की थी पाक की तारीफ

माइकल कुरिला मिडिल ईस्ट में अमेरीकी सेना की अगुवाई करने वाले अधिकारी थे, जो अब रिटायर हो रहे हैं। कुरिला ने हाल ही में अमेरिकी इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से ISIS के आतंकी पकड़ने के लिए पाक की तारीफ की थी।

पहले भी लंच पर दिया था न्योता

इससे पहले मुनीर को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका दौरे पर बुलाया था। तब मुनीर और ट्रंप ने साथ में लंच किया था और दो घंटे तक बातचीत भी की थी, जो अखबारों की हेडलाइन भी बना था। व्हाइट हाउस की ओर से इस पर कहा गया था कि ट्रंप ने मुनीर को इसलिए बुलाया था क्योंकि पाक आर्मी चीफ ने ट्रंप को भारत-पाक सीजफायर के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया था।

ट्रंप ने भारत पर लगाया टैरिफ

उधर, एक अमेरिकी चैनल को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा- ' भारत सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाला देश है। हम भारत के साथ बहुत ही कम कारोबार करते हैं क्योंकि वह काफी ज्यादा शुल्क लगाता है। भारत एक अच्छा कारोबारी साझेदार देश नहीं है। वह हमारे साथ बहुत कारोबार करता है, लेकिन हम उसके साथ कारोबार नहीं करते। इसलिए ही हमने उन पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाया है लेकिन मैं समझता हूं कि हम अगले 24 घंटे में भारत पर शुल्क की दरों में काफी वृद्धि करने जा रहे हैं।'

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages