Prithvi Shaw एक बार फिर पुराने रंग में लौटे, महाराष्ट्र के लिए दूसरी फिफ्टी ठोककर की मजबूत वापसी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 25, 2025

Prithvi Shaw एक बार फिर पुराने रंग में लौटे, महाराष्ट्र के लिए दूसरी फिफ्टी ठोककर की मजबूत वापसी

Prithvi Shaw एक बार फिर पुराने रंग में लौटे, महाराष्ट्र के लिए दूसरी फिफ्टी ठोककर की मजबूत वापसी

Prithvi Shaw घरेलू क्रिकेट में बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने तीन पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है। टीएनसीए प्रेसिडेंट्स इलेवन के खिलाफ उन्होंने 96 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। नई टीम महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी पुरानी चमक दिखानी शुरू कर दी है और टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं।

Prithvi Shaw ने महाराष्ट्र के लिए दूसरी फिफ्टी ठोकी


 Prithvi Shaw: टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ का बल्ला घरेलू क्रिकेट में बुची बाबू टूर्नामेंट में जमकर गरज रहा है। इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने अब तक तीन पारियां खेली है, जिसमें एक में शतक, एक में 1 रन और एक में अर्धशतक निकला है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ का बल्ला घरेलू क्रिकेट में बुची बाबू टूर्नामेंट में जमकर गरज रहा है।

इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने अब तक तीन पारियां खेली है, जिसमें एक में शतक, एक में 1 रन और एक में अर्धशतक निकला है। अच्छी बात ये है कि पृथ्वी लगातार वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

तमिलनाडु में चल रहे इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने टीएनसीए प्रेसिडेंट्स इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच में 96 गेंदों पर 66 रन की अहम पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर मैच ड्रॉ हुआ।
Prithvi Shaw ने महाराष्ट्र के लिए दूसरी फिफ्टी ठोकी

दरअसल, महाराष्ट्र की ओर से खेलने के बाद से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw Buchi Babu Tournament) ने अपनी पुरानी चमक के झलक दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने 3 पारियों में दो अर्धशतक से ज्यादा की पारी खेली है। शुरुआत मैच में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुश्किल पिच पर शानदार 111 रनों की पारी से की थी, जहां उनकी टीम के बाकी बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 92 रन ही बना पाए थे।


इसके बाद अगले मैच में वह महज 1 रन ही बना सके। फिर गोयन क्रिकेट ग्राउंड ‘बी’ पर शॉ एक बार फिर अपने शतक को आगे बढ़ाने के इरादे से उतरे।

TNCA प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ वे रात भर 47 रन (57 गेंद) पर नाबाद रहे थे और अगले दिन तीन रन लेकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने हर्षल काटे के साथ मिलकर 94 रनों की अहम साझेदारी की और महाराष्ट्र की पारी को मजबूत शुरुआत दी। शॉ ने 96 गेंदों में 66 रन बनाए।


वापसी की राह देख रहे पृथ्वी

बता दें कि पिछला घरेलू सीजन पृथ्वी (Prithvi Shaw) के लिए काफी निराशाजनक रहा था। बल्ले से उनके रन नहीं निकल पा रहे थे, जबकि फिटनेस और अनुशासन संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें मुंबई की टीम से बाहर भी होना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी। अब वह वापसी की राह देख रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages