Rinku Singh का खुलासा, Virat Kohli से नहीं लेंगे अब उधार पर बल्ला; बोले- ज्यादा बदनाम… - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, August 25, 2025

Rinku Singh का खुलासा, Virat Kohli से नहीं लेंगे अब उधार पर बल्ला; बोले- ज्यादा बदनाम…

 Rinku Singh का खुलासा, Virat Kohli से नहीं लेंगे अब उधार पर बल्ला; बोले- ज्यादा बदनाम…


Rinku Singh ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अब विराट कोहली से बल्ला उधार नहीं लेंगे। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने उन्हें एक बल्ला गिफ्ट किया था जिसके बाद फैंस ने उन्हें कई बार कोहली से बल्ला मांगते हुए देखा। रिंकू ने कहा कि बार-बार बैट मांगने के वीडियो वायरल होने से गलतफहमी हो रही थी इसलिए उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।

Rinku Singh क्यों कोहली के बैट से नहीं खेलेंगे?


 Rinku Singh on Virat Kohli Bat: क्रिकेट के मैदान पर लंबे-लंबे छक्के-चौके लगाने वाले स्टार बैटर रिंकू सिंह जब भी खेलते है, तो सबसे ज्यादा चर्चा होती है कि वह अपने बल्ले से खेल रहे हैं या विराट कोहली के बल्ले से रन बना रहे हैं, लेकिन अब रिंकू ने हाल ही में हंसते हुए एक बड़ा राज खोला है।


उनका कहना है कि वह अब विराट कोहली से बल्ला उधार पर लेकर मैच नहीं खेलेंगे। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है, जिसे जानकर शायद आपकी भी हंसी छूट जाएगी। आइए जानते हैं रिंकू सिंह ने क्यों कहा वह विराट कोहली के बैट से नहीं खेलेंगे।


Rinku Singh क्यों कोहली के बैट से नहीं खेलेंगे?

दरअसल, आईपीएल 2024 मैच से पहले आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Bat) ने रिंकू (Rinku Singh) को अपना एक बैट गिफ्ट किया था।

इसके बाद सीजन के दौरान फैंस ने कई वीडियो शेयर किए थे, जिसमें रिंकू को कोहली से कई बार बैट मांगते हुए देखा गया था। ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। ये मामला तब सामने आया था, जब रिंकू ने कोहली का गिफ्ट किया हुआ बल्ला तोड़ दिया था।


इसके बाद फैंस को लगने लगा कि रिंकू किंग कोहली से अक्सर बैट मांते हैं। इस मामले पर रिंकू सिंह से न्यूज-24 के एक इंटरव्यू में जब सवाल किया तो उन्होंने कहा,


"मैं थोड़ा ज्यादा बदनाम हो गया था बैट के चक्कर में। मैं तो बस नॉर्मल उनसे मिलने जाता था और उसके बाद बैट मांगता था, लेकिन कैमरे वाले पीछे लग जाते थे। इससे लोग गलत-समझने लगे। ये मेरे लिए भी अच्छा नहीं था और भैया (कोहली) के लिए भी, क्योंकि बैट वाले वीडियो बार-बार वायरल हो रहे थे।"


इसके साथ ही रिंकू ने ये भी रिवील किया कि उन्होंने एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से भी आईपीएल 2024 में बैट लिए थे। उन्होंने आगे कहा,


"इस बार मैं विराट भाई (आईपीएल 2024 में) के साथ नजर नहीं आया। मैंने इस बार माही भाई (एमएस धोनी) का बल्ला लिया और रोहित (रोहित शर्मा) भाई का बल्ला भी। यह मेरे लिए वाकई बहुत बड़ी बात है क्योंकि इतने बड़े खिलाड़ियों से बल्ला मिलना बहुत बड़ी बात है।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages