Vivo ने इंडोनेशिया में अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y04s लॉन्च किया है जो Android 14 Unisoc T612 चिप और 6000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले 13MP कैमरा और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसकी कीमत लगभग 7480 रुपये है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में लॉन्च की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y04s इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। ये फोन LCD टचस्क्रीन, Unisoc प्रोसेसर, और Android 14 के साथ आता है। इसमें 570 निट्स पीक ब्राइटनेस, एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 70% NTSC कलर गैमट सपोर्ट मिलता है। Vivo Y04s दो कलर ऑप्शन्स और एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आया है। कंपनी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि यह डिवाइस भारत में कब लॉन्च होगा।
Vivo Y04s की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y04s की कीमत इंडोनेशिया में IDR 13,99,000 (लगभग 7,480 रुपये) रखी गई है। ये फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट में ऑफर किया गया है और दो कलर ऑप्शन्स- क्रिस्टल पर्पल और जेड ग्रीन में आता है। इंडोनेशिया में इसे Vivo के ऑफिशियल स्टोर, Akulaku, Shopee, BliBli और TikTok स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Vivo Y04s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo Y04s एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमें 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले (1600×720 पिक्सल रेजोलूशन) है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz से 90Hz के बीच एडजस्ट होता है। इसमें 570 निट्स पीक ब्राइटनेस और 260ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। फोन में Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसे 4GB LPDDR4X RAM से पेयर किया गया है।
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB eMMC5.1 इंटरनल स्टोरेज है जिसे 1TB तक microSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में Crystalline Matte डिजाइन है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है।
कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी कैमरा और एक QVGA सेकेंडरी लेंस दिया गया है, साथ में LED फ्लैश भी है। फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा है जो वॉटरड्रॉप-नॉच में फिट किया गया है। कैमरा फीचर्स में नाइट, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, स्लो मोशन और टाइम लैप्स मोड शामिल हैं।
फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे सेंसर मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB Type-C, GPS, Beidou, GLONASS, और Galileo का सपोर्ट है।
Vivo Y04s में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 15W FlashCharge को सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। ये FuntouchOS 14 (Android 14) पर चलता है। फोन का साइज 167.30 × 76.95 × 8.19mm है और वजन लगभग 202 ग्राम है।
No comments:
Post a Comment