शहनाज गिल के भाई को हराने वाले YouTuber कौन हैं? बिग बॉस में मचाएगा तहलका, करोड़ों की है संपत्ति
Bigg Boss 19 Contestant Mridul Tiwari रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज आज होने वाला है। इस शो में जाने-माने यूट्यूबर मृदुल तिवारी भी शामिल होने वाले हैं। सलमान खान के शो में आने वाले मृदुल तिवारी कौन हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के घर में फिर से कई मशहूर चेहरे कैद होने वाले हैं। इस लिस्ट में एक नाम जाने-माने यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) का भी आ रहा है जिसने शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेशा को भी हरा दिया है।
दरअसल, बिग बॉस 19 के घर में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का नाम कन्फर्म हो गया, लेकिन मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा के बीच मुकाबला करके किसी एक को लेने की प्लानिंग थी और इसका फैसला जनता के हाथों में था। जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेगा, वही बिग बॉस 19 में शामिल होगा।
शहनाज गिल के भाई को मृदुल ने दी शिकस्त!
ऐसा बताया जा रहा है बिग बॉस 19 के घर में जाने के लिए जिसे सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, वो हैं मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari)। हालांकि, ग्रैंड प्रीमियर में ही इसकी अनाउंसमेंट होगी। खैर, अभी मृदुल शो में आए भी नहीं हैं और उनकी चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर मृदुल तिवारी कौन हैं और क्या करते हैं।
कौन हैं मृदुल तिवारी?
24 साल के मृदुल तिवारी उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले हैं। वह पेशे से एक यूट्यूबर हैं जो फनी और मजेदार स्किट्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। यूट्यूब पर The MriDul नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जिस पर 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन-फॉलोइंग कम नहीं है। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 4.6 मिलियन हैं।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं मृदुल तिवारी?
लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, बेस्ट कंटेंट क्रिएटर और ग्लोबल ट्रेंडसेटर जैसे अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके मृदुल तिवारी पहले ही करोड़ों के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृदुल के पास करीब 7 करोड़ रुपये है। उनके पास करीब 12 लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।
मृदुल तिवारी का विवाद
मृदुल तिवारी का नाम कुछ समय पहले एक विवाद में भी सामने आया था। इसी साल मार्च महीने में उनकी लेम्बोर्गिनी से फुटपाथ पर चल रहे दो लोगों को टक्कर मारी गई थी। हालांकि, इस दौरान कार में मृदुल नहीं थे। मगर गाड़ी उनके नाम से ही रजिस्टर्ड थी। कहा जा रहा था कि मृदुल ने वो गाड़ी दीपक नाम के शख्स को बेच दी थी।
No comments:
Post a Comment