ZIM vs NZ 2nd Test Live Streaming: साल की पहली जीत की तलाश में जिम्बाब्वे; फ्री में यूं देखें दूसरा टेस्ट मैच
ZIM vs NZ 2nd Test Live Streaming Info जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 7 अगस्त 2025 को बुलावायो में खेला जा रहा है। मेजबान जिम्बाब्वे इस साल टेस्ट में खराब फॉर्म में है जबकि न्यूजीलैंड सीरीज जीतने के इरादे से उतरी है। इससे पहले खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया था।

ZIM vs NZ 2nd Test Live Telecast: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज यानी 7 अगस्त 2025 को खेला जाना है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
ये मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा। मेजबान टीम (जिम्बाब्वे) इस साल टेस्ट फॉर्मेट में बेहद खराब फॉर्म में रही है। जहां साल 2025 में खेले गए 8 टेस्ट में से 7 हार चुकी है और एक मैच ड्रॉ रहा है।
ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए न सिर्फ पहली जीत पाने का मौका है बल्कि सीरीज बराबरी पर खत्म करने का भी है। वहीं, कीवी टीम की नजरें दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने पर होगी। ऐसे में जानते हैं दूसरे टेस्ट मैच को फैंस कैसे और कहां लाइव फ्री में देख सकते हैं।
ZIM vs NZ 2nd Test Live Streaming की डिटेल्स
कब खेला जाएगा ZIM vs NZ का दूसरा टेस्ट मैच ?
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त 2025 यानी आज खेला जाना है।
कहां खेला जाएगा ZIM vs NZ का दूसरा टेस्ट मैच?
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है।
कितने बजे से खेला जाएगा ZIM vs NZ का दूसरा टेस्ट?
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट मैच दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा।
कहां फैंस जिम्बाब्वे-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं?
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा।
कहां देख सकते हैं जिम्बाब्वे-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग?
जिम्बाब्वे-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस FanCode ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
ZIM vs NZ 1st Test का क्या हाल रहा?
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को मात्र तीन दिनों में हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। पहली पारी में जिम्बाब्वे सिर्फ 149 रन पर सिमट गया, जिसमें मैट हेनरी ने 6 विकेट चटकाए। इसके जवाब में कीवी टीम ने 307 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे 165 रन पर ऑलआउट हो गया और न्यूजीलैंड ने सिर्फ 14 गेंदों में 8 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया।
ZIM vs NZ: दोनों टीमों के स्क्वॉड
जिम्बाब्वे टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडु, रॉय काइआ, तनुनुरवा माकोनी, क्लाइव मांडांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मासाकाड्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रज़ा, तफादज़्वा त्सीगा, निकोलस वेल्च, शॉन विलियम्स
न्यूज़ीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, विल यंग, टॉम लैथम
No comments:
Post a Comment