148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ यह कारनामा, आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन- - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, September 7, 2025

148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ यह कारनामा, आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन-

 148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ यह कारनामा, आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन



इंटरनेशनल क्रिकेट में यूं तो आए दिन कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इस बार ऐसा कुछ हुआ है जो 148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। क्रिकेट प्रेमियों को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के मैच में कनाडा और स्कॉटलैंड आमने-सामने थे। इस मैच में यह अनोखा रिकॉर्ड बन गया।



पिछले रविवार को खेला गया था मुकाबला। इमेज- एक्‍स

HIGHLIGHTSगोल्‍डन डक पर आउट हुए अली नदीम
युवराज समरा बने डायमंड डक का शिकार
कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच हुई टक्‍कर


 नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में यूं तो आए दिन कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इस बार ऐसा कुछ हुआ है जो 148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। क्रिकेट प्रेमियों को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के मैच में कनाडा और स्कॉटलैंड आमने-सामने थे। इस मैच में यह अनोखा रिकॉर्ड बन गया।


स्‍कॉटलैंड के कप्‍तान ने जीता टॉस

मैच की शुरुआत स्कॉटलैंड के टॉस जीतने से हुई। उनके गेंदबाज ब्रैड करी ने पहला ओवर किया। कनाडा के सलामी बल्लेबाज अली नदीम ने पहली ही गेंद पर पहली स्लिप में मार्क वॉट को कैच थमा दिया, जिससे पहला विकेट 0/1 पर गिर गया।


दूसरी गेंद भी कनाडा के लिए खतरनाक साबित हुई। नॉन-स्ट्राइकर युवराज समरा रन आउट हो गए। परगट सिंह की सीधी ड्राइव गेंदबाज ब्रैड करी की गेंद पर डिफ्लेक्ट होकर स्टंप्स पर जा लगी। समरा क्रीज से बाहर आ चुके थे।



148 साल में पहली बार हुआ ऐसा

148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ जब दोनों सलामी बल्लेबाज सभी फॉर्मेट में ( टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) एक पारी की पहली दो गेंदों पर आउट हो गए हों। ब्रैड करी ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी जारी रखी। उन्‍होंने सलामी बल्‍लेबाजों के अलावा 3 और शिकार किए। मुकाबले में उन्‍होंने 18 रन देकर 5 सफलताएं प्राप्‍त कीं।




खराब शुरुआत के बावजूद श्रेयस मोव्वा ने 60 रनों की जुझारू पारी खेली। लोअर ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन के चलते कनाडा टीम ने आउट होने से पहले कुल 184 रन बनाए। कप्तान रिची बेरिंगटन ने 64 रनों की पारी खेली। स्कॉटिश टीम ने 41.5 ओवर में 185 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत दर्ज की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages