अधर्म को रोकने आ रहा दूत...', सरप्राइज पैकेज निकला कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 22, 2025

अधर्म को रोकने आ रहा दूत...', सरप्राइज पैकेज निकला कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर

 अधर्म को रोकने आ रहा दूत...', सरप्राइज पैकेज निकला कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर



Kantara Chapter 1 Trailer OUT ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल जल्द ही सिनमाघरों में रिलीज होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर आज आउट हो गया है। ऋषभ के अलावा चंद मिनटों के ट्रेलर में जिसने जान डाली है वो हैं गुलशन देवैया। फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है।


कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म काफी समय से बज में बनी हुई है। ऋषभ शेट्टी फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ इसके पोस्टर्स भी शेयर करते आ रहे थे, ताकि लोगों के बीच उत्सुकता बनी रहे। अब मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसने वाकई दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है।


कांतारा चैप्टर 1, साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। पहली फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था। कमाई के साथ-साथ फिल्म को तगड़ी 8.2 की IMDb रेटिंग भी मिली थी। अब तीन साल के इंतजार के बाद कांतारा चैप्टर 1 आ रहा है जिसके ट्रेलर मात्र ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।


कांतारा चैप्टर 1 का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर दमदार होने के साथ-साथ रहस्यों से भी भरा है। कहानी की शुरुआत उस जंगल से होती है, जहां से शिवा (ऋषभ शेट्टी) गायब हुआ था। गांव के महाराजा कुलशेखर गुलशन देवैया बने हैं और रुक्मणी वसंत ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। बेरमे की भूमिका में ऋषभ शेट्टी का लुक धांसू है। गुलशन हमेशा की तरह अपने किरदार में रम गए। उनका किरदार ट्रेलर में हैरान करता है।

कांतारा चैप्टर 1 के 2 मिनट 56 सेकंड के ट्रेलर में आपको खूब सारा सस्पेंस और रहस्य देखने को मिलेगा। पौराणिक कहानियों के इर्द-गिर्द घूमने वाली फिल्म के मेकर्स ने भले ही करीब 3 मिनट का ट्रेलर शेयर किया है लेकिन इस वीडियो में आप कहानी को सीक्रेट रखा गया है। ट्रेलर देख लोगों में एक्साइटमेंट लेवल इतना बढ़ गया है कि वे इसे अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।


कब रिलीज होगी कांतारा चैप्टर 1?

होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी कांतारा चैप्टर 1 की कहानी और निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने ही किया है। कांतारा का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी दिन वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मूवी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी रिलीज हो रही है। अब देखते हैं कि दोनों फिल्मों का क्लैश किसका खेल बिगाड़ता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages