2 घंटे 21 मिनट की फिल्म में छिपा है महा सस्पेंस, थिएटर्स से लेकर OTT तक रही थी मस्ट वॉच - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 2, 2025

2 घंटे 21 मिनट की फिल्म में छिपा है महा सस्पेंस, थिएटर्स से लेकर OTT तक रही थी मस्ट वॉच

 2 घंटे 21 मिनट की फिल्म में छिपा है महा सस्पेंस, थिएटर्स से लेकर OTT तक रही थी मस्ट वॉच


South Suspense Thriller On OTT ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ सिनेमा की एक ऐसी मस्ट वॉच सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मौजूद है जो अपनी शानदार कहानी के दम पर 2 घंटे 21 मिनट तक दर्शकों को बांधे रखती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस मूवी को आईएमडीबी की तरफ से 8.4 की गजब की रेटिंग मिली है।


ओटीटी की बेस्ट साउथ थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)


 साउथ सिनेमा की फिल्मों के देखने वाले फैंस की तादाद काफी ज्यादा है। थिएटर्स के अलावा ओटीटी पर भी ज्यादातर ऑडियंस इन मूवीज को देखना पसंद करती है। इस आधार पर आज हम आपको साउथ की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक मस्ट वॉच निकली थी।




इस फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा शानदार है, जो आपको 2 घंटे 21 मिनट तक सीट से हिलने नहीं देगी। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी मूवी के बारे में जिक्र किया जा रहा है और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये देखने को मिलेगी।


साउथ की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर

साउथ सिनेमा की इंडस्ट्री काफी बड़ी है, जिसमें तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों का योगदान अहम रहा है। आज हम जिस मूवी के बारे में जिक्र कर रहे हैं, वो तमिल सिनेमा की पेशकश है, जिसे एक साल पहले दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अपनी बेहतरीन कहानी और कास्ट की कमाल की एक्टिंग से इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसकी वजह से ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी।





फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

मूवी की कहानी की तरफ गौर किया जाए ये दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें एक बाल काटने वाले नाई है और दूसरा चोरी करने वाला चोर। नाई पुलिस स्टेशन में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करता है, उसके घर का एक कीमती सामना चोरी हो जाता है, जो उसी चोर के घर पर मौजूद है। कहानी में सस्पेंस अंत तक बना रहता है।





फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

जिसमें ऐसा इमोशनल टच मौजूद होता है, जो आपको झकझोर के रख देगा। आपको बता दें कि यहां बात साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा (Maharaja) के बारे में चर्चा हो रही है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद है। महाराजा में बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी अहम भूमिका को निभाया है।



आईएमडीबी से मिली पॉजिटिव रेटिंग

महाराज अपने शानदार कंटेंट की वजह से हर किसी के फेवरेट मानी जाती है। इसे थिएटर्स से लेकर ओटीटी की मस्ट वॉच सस्पेंस थ्रिलर भी करार दिया जा चुका है। इतना ही नहीं आईएमडीबी की तरफ से इसे 8.4/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages