पाकिस्तानियों पर ही एयरस्ट्राइक करने लगी मुनीर की सेना, सो रहे लोगों पर आसमान से गिराए बम; 30 की मौत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 22, 2025

पाकिस्तानियों पर ही एयरस्ट्राइक करने लगी मुनीर की सेना, सो रहे लोगों पर आसमान से गिराए बम; 30 की मौत

 पाकिस्तानियों पर ही एयरस्ट्राइक करने लगी मुनीर की सेना, सो रहे लोगों पर आसमान से गिराए बम; 30 की मौत



पाकिस्तान की वायुसेना ने तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव में बमबारी की जिसमें कम से कम 30 पाकिस्तानी नागरिकों की जान गई। पाकिस्तानी वायुसेना ने रविवार देर रात लड़ाकू विमानों से आठ एलएस-6 बम गिराए। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कई शव दिखाई दे रहे हैं। बचाव दल मलबे से शवों को निकालने में जुटा है।



पाकिस्तानी वायुसेना का कहर तिराह घाटी में बमबारी। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)


 पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान की वायु सेना ने अपने ही देश के नागरिकों पर बमों की बारिश की है। बताया जा रहा है कि ये कारमाना पाकिस्तानी वायुसेना ने तड़के करीब 2 बजे किया।


पाकिस्तानी वायु सेना की इस एअर स्ट्राइक में कम से कम 30 लोगों जान गई है। मरने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिक थे। वहीं, इस बमबारी में कई लोगों के घायल होने की खबर है।


रात दो बजे पाकिस्तानी वायुसेना की एअर स्ट्राइक

एनडीटीवी ने पाकिस्तान के लोकल न्यूज रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि रविवार देर रात पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव पर आठ एलएस-6 बम गिराए, जिससे भारी तबाही मच गई।


इस घटना का के बाद की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें बच्चों समेत कई शव पड़े दिखाई दे रहे हैं। बचाव दल मलबे में दबे शवों को निकालने में लगे हुए हैं। दावा किया जा रहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।


घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस बमबारी में काफी लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं, अन्य लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश जारी है। घटना से स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान इस समय अंदरुनी हालात और कलह से गुजर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान का खैबर पख्तुनख्वा क्षेत्र पिछले काफी समय से अशांत रहा है। यही वजह है कि यहां पर पाकिस्तान की सरकार नहीं चल पाती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages