होमबाउंड से पहले इन फिल्मों का ऑस्कर में बजा डंका, सिर्फ 3 फिल्में कर पाईं ये कारनामा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, September 20, 2025

होमबाउंड से पहले इन फिल्मों का ऑस्कर में बजा डंका, सिर्फ 3 फिल्में कर पाईं ये कारनामा

  होमबाउंड से पहले इन फिल्मों का ऑस्कर में बजा डंका, सिर्फ 3 फिल्में कर पाईं ये कारनामा



Oscars 2026 ऑस्कर्स 2026 में भारत की तरफ से ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की होमबाउंड की ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है। अब तक अगर हम ऑस्कर में भारतीय सिनेमा का इतिहास देखें तो 57 भारतीय फिल्में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए जा चुकी हैं वहीं सिर्फ 3 फिल्में ही ऐसी हैं जो टॉप 5 तक पहुंच पाई हैं।


ऑस्कर्स 2026 में होमबाउंड की ऑफिशियल एंट्री


 ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा की होमबाउंड को ऑस्कर 2026 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री दी गई है। टोटल 24 फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए होमबाउंड की ऑस्कर में एंट्री हुई है। इसे करण जौहर और अदर पूनावाला ने प्रोड्यूस किया है वहीं नीरज घायवान ने इसका निर्देशन किया है।

ऑस्कर में भारतीय फिल्में

सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर में हर साल कई देशों की फिल्में नॉमिनेट की जाती हैं। भारत की ओर से अब तक इस अवार्ड में 57 फिल्मों की एंट्री की जा चुकी है और अब तक सिर्फ 3 फिल्में ही ऐसी हैं जो टॉप में जगह बना पाई हैं। इन फिल्मों में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान जैसी फिल्में हैं। लगान आखिरी फिल्म थी जिसे टॉप 5 में जगह मिली थी।




फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया


2024 में लापता लेडिज ऑस्कर में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री थी। मदर इंडिया वह पहली फिल्म थी जिसकी ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हुई थी।



फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

भारत के लिए 2023 के ऑस्कर शानदार रहे थे क्योंकि इस साल हुए 95वें एकेडमी अवार्ड में राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड दिया गया था। यह पहली बार था जब किसी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर जीता था।




फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
क्या है होमबाउंड की स्टोरी ?

द न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख 'टेकिंग अमृत होम' से प्रेरित यह फिल्म भारत में जातिगत रुढियों के चलते दो दोस्तों के संघर्ष को दिखाती है। दो दोस्तों की कहानी है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए जातिगत भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करते हैं। यह कहानी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी पलायन को भी छूती है।






फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

'होमबाउंड' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ, जहां इसके लिए 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। टीआईएफएफ 2025 में, इसे इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवार्ड के लिए दूसरा रनर-अप घोषित किया गया और एक बार फिर इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages