पाकिस्‍तान सातवें दर्जे की टीम है', भारत के पूर्व कप्‍तान ने सुपर-4 मैच से पहले चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम को जमकर लताड़ा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, September 21, 2025

पाकिस्‍तान सातवें दर्जे की टीम है', भारत के पूर्व कप्‍तान ने सुपर-4 मैच से पहले चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम को जमकर लताड़ा

 पाकिस्‍तान सातवें दर्जे की टीम है', भारत के पूर्व कप्‍तान ने सुपर-4 मैच से पहले चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम को जमकर लताड़ा


भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान कृष श्रीकांत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच से पहले पाकिस्‍तान की कड़ी आलोचना की है। श्रीकांत ने पाकिस्‍तान को कमजोर विरोधी टीम करार दिया। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को शीर्ष स्‍तर टीमों के बजाय सहायक देशों से भिड़ना चाहिए। श्रीकांत ने माइक हेसन की कोचिंग की भी आलोचना की और उनके मार्गदर्शन में पाकिस्‍तान के भविष्‍य की प्रगति पर संदेह जताया।



कृष श्रीकांत ने पाकिस्‍तान को सातवें दर्जे की टीम करार दिया


 भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्‍तान की टीम ज्‍यादा दबाव में है क्‍योंकि लीग चरण के मैच में उसे भारत के हाथों सात विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।


भारत के पूर्व कप्‍तान कृष श्रीकांत ने पाकिस्‍तान की तीखी आलोचना करते हुए उसे सातवें दर्जे की टीम करार दिया। श्रीकांत ने कहा कि पाकिस्‍तान का किसी भी प्रकार का खतरा भारत पर नहीं है। अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा कि पाकिस्‍तान को शीर्ष स्‍तरीय टीमों के बजाय सहायक देशों के साथ खेलना चाहिए।


श्रीकांत ने क्‍या कहा

पाकिस्‍तान को प्रमुख टीमों के साथ नजर नहीं आना चाहिए। उन्‍हें सहायक देशों के साथ रखो और किसी अन्‍य टीम को उनकी जगह दो। यह पाकिस्‍तान के लिए सम्‍मान की बात है कि वो इतने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्‍सा है।

अब कोई प्रतिद्वंद्वता नहीं

1983 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के ओपनर ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच अब प्रतिद्वंद्व‍िता नहीं बची है। उन्‍होंने कहा, 'दर्शकों को अब भारत-पाकिस्‍तान के मैच आकर्षित नहीं करते हैं। यह पाकिस्‍तान टीम कोई खतरा नहीं पैदा करती। यह चेन्‍नई लीग के सातवें दर्जे की टीम की तरह है।'

पाकिस्‍तान गलत राह पर

श्रीकांत ने पाकिस्‍तान के हेड कोच माइक हेसन की भी आलोचना की और कहा कि टीम उनकी लीडरशिप में गलत राह पर है। पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'हेसन बार-बार बता रहा है कि कैसे वो अच्‍छी टीम थी और भारत के खिलाफ दुर्भाग्‍यशाली रहे। मगर उनके मार्गदर्शन में पाकिस्‍तान कहीं नहीं जाने वाला है।


बता दें कि माइक हेसन ने मई 2025 में पाकिस्‍तान का हेड कोच बनने से पहले न्‍यूजीलैंड और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी सेवाएं दी हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages