7.1 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म की कहानी दहला देगी दिल, ओटीटी पर टॉप 10 में कर रही है ट्रेंड - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 15, 2025

7.1 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म की कहानी दहला देगी दिल, ओटीटी पर टॉप 10 में कर रही है ट्रेंड

 7.1 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म की कहानी दहला देगी दिल, ओटीटी पर टॉप 10 में कर रही है ट्रेंड



ओटीटी लवर्स के बीच थ्रिलर फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आईएमडीबी पर इस मूवी को जबरदस्त रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी एक स्कूल और पुलिस स्टेशन के आसपास घूमती है जिसमें शाइन टॉम चाको ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया है। आइए जानते हैं कि इसे आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।


ओटीटी पर आते ही छा गई ये थ्रिलर फिल्म (Photo Credit- IMDb)

 फिल्में देखने के शौकीनों के बीच थ्रिलर मूवीज का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ओटीटी पर भी लोग इस जॉनर की मूवी की तलाश करते रहते हैं। साल 2025 में कई अलग-अलग तरह की फिल्मों ने लोगों के दिलों पर राज किया है। इस बीच एक थ्रिलर फिल्म धमाल मचा रही है, जिसकी कहानी 50 मिनट के बाद पूरी तरह से बदल जाती है।


मलयालम भाषा में बनी कुछ चुनिंदा सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों को पसंद किया जाता है। यहां हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसे आईएमडीबी से तगड़ी रेटिंग मिली है और फिल्म को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आइए इस मूवी के बारे में विस्तार से जानते हैं और आप इसे किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।


फिल्म को मिली है इतनी रेटिंग

इस साल रिलीज हुई सूत्रवाक्यम (Soothravakyam) का नाम लोगों की पसंदीदा मूवीज की लिस्ट में शामिल हो चुका है। रिलीज के कुछ समय बाद मूवी को ओटीटी पर उतारा गया और इसने प्लेटफॉर्म पर दस्तक देते ही टॉप 10 ट्रेंडिंग की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।






मलयालम फिल्म सूत्रवाक्यम को आईएमडीबी पर 7.1 की रेटिंग मिली। इस फिल्म की कहानी एक स्कूल और उसके पास के पुलिस स्टेशन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें अभिनेता शाइन टॉम चाको ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया है, जो अपने काम के साथ ही स्कूल के बच्चों को पुलिस स्टेशन के अंदर ट्यूशन भी पढ़ाता है।

ओटीटी पर कहां देखें फिल्म?

फिल्म की कहानी आगे बढ़ने के साथ और ज्यादा रोचक होने लगती है। एक भाई अपनी बहन को बस इस वजह से खूब मारता है, क्योंकि वह उसे स्कूल के एक लड़के से बात करते हुए देख लेता है। इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में होती है, तो पुलिस अफसर उसे समझाता है। शुरुआत में मूवी की कहानी थोड़ी सरल लगती है, लेकिन 50 मिनट पूरी होने के बाद कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है। इतना ही नहीं, फिल्म का क्लाइमैक्स आपको पूरी तरह से हैरान कर सकता है।





Photo Credit- IMDb

अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है और यह टॉप 10 में से छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। अगर आपने फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो बता दें कि इस मलयालम मूवी का लुत्फ आप हिंदी भाषा में भी उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages