धनबाद में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास, पांच युवकों ने ईद मिलादुन्नबी के झंडे को फाड़ा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 1, 2025

धनबाद में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास, पांच युवकों ने ईद मिलादुन्नबी के झंडे को फाड़ा

 धनबाद में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास, पांच युवकों ने ईद मिलादुन्नबी के झंडे को फाड़ा



धनबाद के कुमारधुबी में ईद-ए- मिलादुन्नबी के झंडे फाड़ने पर तनाव फैल गया। रविवार रात कुछ युवकों ने ओवरब्रिज पर लगे झंडे फाड़ दिए जिसे देख दो युवकों ने स्थानीय लोगों को बताया। लोगों ने पांच युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आक्रोशित लोगों ने एक युवक से मारपीट भी की।






धनबाद में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास

कुमारधुबी (धनबाद)। पांच सितंबर को ईद-ए- मिलादुन्नबी का 1500 वां जन्मोत्सव मनाने के लिए मुस्लिम समाज की ओर से कुमारधुबी में जगह जगह झंडे लगाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में कुमारधुबी ओवरब्रिज पर लगाए गए धार्मिक झंडे को रविवार की रात साढ़े दस बजे एग्यारकुंड के आठ युवक फाड़ रहे थे, तभी शिवलीबाड़ी के दो युवक इस्तियाक अंसारी एवं सादाब हुसैन ने देख लिया।

दोनों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी, फिर देखते ही देखते सैकड़ों लोग ओवरब्रिज पर इक्क्ठे हो गए और पांच युवकों को धर दबोचा।


खबर पाकर कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा पकड़े गए पांचों युवकों व क्षतिग्रस्त झंडे को जब्त कर थाने ले आए।

कुछ देर बाद पुलिस जब एक युवक को लेकर फरार हुए तीन युवकों को पकड़ने जा रही थी, तभी कुछ आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने पकड़े गए युवक के साथ मारपीट की।

इसके बाद युवक को पुलिस बचाकर वापस ओपी आई। उसके बाद मुश्लिम समाज के लोग ओपी पहुंच गए तथा घटना की निंदा करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।


इधर इस घटना के बाद इलाके में तनाव देखा जा रहा है। किसी तरह के धार्मिक उन्माद ना फैले, इसके लिए चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय एवं गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक कुमार दास मौके पर पहुंचे तथा सभी समझाया।

वहीं इस्तियाक अंसारी एवं सादाब की शिकायत पर कुमारधुबी पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages