बीसीसीएल की जर्जर आवास ढहने से तीन की मौत, प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, September 11, 2025

बीसीसीएल की जर्जर आवास ढहने से तीन की मौत, प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल

 बीसीसीएल की जर्जर आवास ढहने से तीन की मौत, प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल



धनबाद के झरिया में तेज बारिश के कारण बीसीसीएल का जर्जर आवास गिर गया जिसमें 9 लोग दब गए। तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें गोपाल मिस्त्री सुषमा कुमारी और चिराग कुमार शामिल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाया है क्योंकि खाली आवासों को ध्वस्त नहीं किया गया।

बीसीसीएल की जर्जर आवास ढहने से तीन की मौत



झरिया। तेज बारिश की वजह से बुधवार की देर शाम लोदना आठ नंबर में तेज आवाज के साथ बीसीसीएल की खाली जर्जर आवास अचानक गिर गया। बारिश से बचने के लिए आवास के अंदर रुके नौ लोग आवास के मलबे में दब गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।


स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। जिसमें से तीन लोगों की हालत काफी गंभीर होने की वजह से झरिया के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख सभी को धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मरने वालों में लोदन चार निवासी तीस वर्षीय गोपाल मिस्त्री, उसकी भांजी 12 वर्षीय सुषमा कुमारी व बीसीसीएल कर्मी करमु पासवान के 12 वर्षीय पुत्र चिराग कुमार है। घटना में घायल शंभू पासी, आर्यन कुमार, आकिब अंसारी, सचिन यादव, अभी कुमार व बंटी कुमार इलाजरत है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


मालूम हो कि लोदना आठ नंबर के कई लोगों को बीसीसीएल प्रबंधन व सुशी परियोजना के विस्तार व बस्ती के बीच से सड़क बनाने के लिए लोदना आठ नंबर से कुसुम बिहार व करमाटांड़ में आवास आवंटन कराया था। कई लोग अपना घर खाली कर चले भी गए पर खाली आवास को बीसीसीएल द्वारा तोड़ा नहीं गया।

8520
वहीं मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने कहा कि कुछ लोग ट्रैक्टर से खाली व बंद आवास से ईंट निकाल रहे थे। तभी यह घटना हुई। मौके पर लोदना ओपी पुलिस व सीआईएसएफ टीम पहुंची। एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।


मौके पर जेसीबी मशीन भी पहुंच कर खुदाई शुरू कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की जानकारी देने के लिए अधिकारी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।


सवालों के कटघरे में बीसीसीएल

मौजूद आक्रोशित लोगों ने बीसीसीएल पर आरोप लगाते हुए कहा की बीसीसीएल के लापरवाही का खामियाजा तीन मासूमों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। चार माह पूर्व यहां कई क्वार्टर को खाली करवाया गया था। लेकिन बीसीसीएल ने उसको पूरी तरह ध्वस्त नहीं किया। जबकि नियमावली यह है कि घर आवंटन करने के बाद खाली करते ही पुराने घर को तुरंत ध्वस्त कर देना है।


लेकिन बीसीसीएल ने ऐसा नहीं किया। नतीजा आज की घटना से तीन लोगों की मौत हो गई। है व चार लोग घायल है। मृतक के स्वजन ने बीसीसीएल के ऊपर आरोप लगाया है कि बीसीसीएल दलाल के जरिए ईंट व करकट बेचती है।

घटना के दो घंटे बाद पहुंचे, डीएसपी व झरिया सीओ

लोदना आठ नंबर समीप खाली आवास गिरने से तीन लोगों की मौत व चार लोग घायल होने की सूचना के लगभग दो घंटे बाद सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार व झरिया सीओ घटनास्थल पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली।




वहीं डीएसपी ने मौके पर मौजूद एक साइकिल व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। डीएसपी ने कुछ लोगों को वार्ता के लिए लोदना ओपी बुलाया। डीएसपी ने लोगों से पुरी जानकारी ली। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि स्वजन के लिखित शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर हमलोग गंभीर है।



घटना हुई है तीन लोगों की जान गई है स्वजन द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई होगी।- मनोज कुमार, सीओ झरिया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages