नबी पर भारी पड़ी कुसल मेंडिस की पारी, हार के साथ अफगानिस्‍तान टीम हुई बाहर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, September 19, 2025

नबी पर भारी पड़ी कुसल मेंडिस की पारी, हार के साथ अफगानिस्‍तान टीम हुई बाहर

 नबी पर भारी पड़ी कुसल मेंडिस की पारी, हार के साथ अफगानिस्‍तान टीम हुई बाहर


नुवान तुषारा की तूफानी गेंदबाजी से मुश्किल में घिरे अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के नाबाद तूफानी अर्धशतक से श्रीलंका के विरुद्ध आठ विकेट पर 169 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम एक समय 13वें ओवर में छह विकेट पर 79 रन बनाकर संकट में थी जिसके बाद नबी (60) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।



श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता मुकाबला। इमेज- पीटीआई


 एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका ने अफगानिस्‍तान को 6 विकेट से हराया। इस मैच के साथ ही सुपर-4 की तस्‍वीर साफ हो गई है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्‍तान टीम सुपर-4 में जगह बनाई। वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्‍लादेश अगले दौर में पहुंची है।


मुकाबले की बात करें तो नुवान तुषारा की तूफानी गेंदबाजी से मुश्किल में घिरे अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के नाबाद तूफानी अर्धशतक से श्रीलंका के विरुद्ध आठ विकेट पर 169 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम एक समय 13वें ओवर में छह विकेट पर 79 रन बनाकर संकट में थी जिसके बाद नबी (60) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

उन्होंने नूर अहमद (नाबाद छह) के साथ आठवें विकेट के लिए सिर्फ 18 गेंद में 55 रन की अटूट साझेदारी की, जिसमें अधिकांश रन नबी के बल्ले से निकले। कप्तान राशिद खान (24) और इब्राहिम जादरान (24) ने भी उपयोगी पारियां खेली। नबी ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 20वें ओवर में स्पिनर दुनिथ वेलालागे पर पांच छक्कों से 32 रन बटोरे। तुषारा ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए।



राशिद खान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान की टीम अंतिम दो ओवर में 49 रन जोड़ने में सफल रही। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन नुवान तुषारा ने टीम को शुरुआती झटके देते हुए उसका स्कोर तीन विकेट पर 40 रन कर दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज (14) ने तुषारा पर चौके से शुरुआत की जबकि सेदिकुल्लाह अटल (18) ने दुष्मंता चमीरा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।




अफगानिस्तान ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 45 रन बनाए। इब्राहिम जादरान (24) और दार्विस रसूली ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। सात ओवर से अधिक तक बाउंड्री नहीं लगने का दबाव बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था और इसी दबाव के बीच बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रसूली ने चमीरा की गेंद पर परेरा को कैच थमा दिया। उन्होंने 16 गेंद में नौ रन बनाए।



नबी ने लगाए 5 सिक्‍स

अजमतुल्लाह ओमरजई भी छह रन बनाने के बाद दाशुन शनाका की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे अफगानिस्तान का स्कोर 12वें ओवर में पांच विकेट पर 71 रन हो गया। नबी पांच रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चमीरा की गेंद पर वेलालागे ने उनका कैच टपका दिया। नबी ने जीवनदान का फायदा उठाकर चमीरा पर छक्का जड़ा लेकिन तुषारा ने राशिद को बोल्ड कर दिया। नबी ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और 19वें ओवर में चमीरा पर लगातार तीन चौके मारे। उन्होंने अगले ओवर में वेलालागे पर लगातार पांच छक्के जड़े और इस दौरान 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।




170 रन चेज करने उतरी श्रीलंका को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। इनफॉर्म पथुम निसांका 6 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद मोहम्‍मद नबी ने कामिल मिशारा का शिकार किया। कामिल 10 गेंदों पर 4 रन ही बना सके। कुसल परेरा और कुसल मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई। मुजीब ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा।


12वें ओवर में उन्‍होंने परेरा को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। परेरा ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए। पहले 2 मैच में फेल रहे कुसल मेंडिंस ने 40 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। राशिद खान ने बेहतरीन कैच लेकर नूर अहमद का विकेट का खाता खुलवाया। श्रीलंका के कप्‍तान चरिथ असलांका ने 12 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली।


इसके बाद श्रीलंका का कोई विकेट नहीं गिरा। कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। वहीं कामिंडु मेंडिस ने 13 गेंदों पर 26* रन की पारी खेली। अफगानिस्‍तान की ओर से मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्‍मद नबी और नूर अहमद ने 1-1 विकेट चटकाया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages