आप से मिलकर हमेशा खुशी होती है...', ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच गले लगे मोदी-पुतिन; देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान SCO शिखर सम्मेलन से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। पीएम मोदी और पुतिन की गले मिलते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें ऐसे समय में आई हैं जब रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है।

HIGHLIGHTSचीन में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें।
SCO समिट से पहले साथ नजर आए पीएम मोदी, पुतिन और शी चिंगफिन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर हैं। बीते दिन पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिंगफिन से मुलाकात की थी। वहीं, आज चीन से आखिरकार वो तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसका पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था। SCO शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी, शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक मंच पर नजर आए।
पीएम मोदी को देखते ही पुतिन ने उन्हें गले लगा लिया। दोनों नेताओं की हाथ मिलाते और गले लगते हुए तस्वीरें सामने आईं हैं। पीएम मोदी ने खुद यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं।
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, "राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है।" यह तस्वीरें ऐसे समय सामने आई हैं, जब रूस से तेल खरीदने का हवाला देकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है।
राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी की मुलाकात के अलावा चीन के तियानजिन से कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें तीन बड़े देशों भारत, चीन और रूस के नेता एक-साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं।
ट्रंप के टैरिफ के बाद पहली मुलाकात
डोनाल्ड ट्रंप समेत उनके प्रशासन के कई लोगों ने भारत पर रूस से तल न खरीदने का दबाव बनाया है। वहीं, भारत ने अमेरिका के सामने घुटने टेकने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment