रेजा-रेजा हो गए...', ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर के परिवार की मौत पर जैश कमांडर का कबूलनामा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 16, 2025

रेजा-रेजा हो गए...', ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर के परिवार की मौत पर जैश कमांडर का कबूलनामा

 रेजा-रेजा हो गए...', ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर के परिवार की मौत पर जैश कमांडर का कबूलनामा



इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि कैसे भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों में घुसकर उन पर हमला किया। मसूद इलियास कहता है आतंकवाद को गले लगाते हुए हमने इस देश की सरहदों की हिफाजत की है। इसके लिए दिल्ली काबुल और कंधार से जंग लड़ी।




JeM के कमांडर ने कबूला है कि आतंकी मसूद अजहर के परिवार को बहावलपुर में भारतीय सेना ने मार गिराया।



ऑपरेशन सिंदूर' का दर्द पाकिस्तान और आतंकवादियों के मन में अब भी बैठा है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के महीनों बाद जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक कमांडर ने कबूला है कि आतंकवादी संगठन के शीर्ष कमांडर मसूद अजहर के परिवार को बहावलपुर में जान गंवानी पड़ी।


इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि कैसे भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों में घुसकर उन पर हमला किया।


मसूद इलियास कहता है, "आतंकवाद को गले लगाते हुए, हमने इस देश की सरहदों की हिफाजत की है। इसके लिए दिल्ली, काबुल और कंधार से जंग लड़ी। अपना सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को मौलाना मसूद अजहर के परिवार को भारतीय सेना ने बहावलपुर में मार गिराया।"



बहावलपुर क्यों भारतीय सेना के निशाने पर था?

बहावलपुर को निशाना इसलिए बनाया गया क्योंकि यह जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ है। लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर, जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है, जिसे उस्मान-ओ-अली परिसर के नाम से भी जाना जाता है।



संयुक्त राष्ट्र की ओर से बैन आतंकवादी मसूद अजहर की तरफ से कश्मीर में जिहाद के नाम पर उकसाया जाता है। 2000 के दशक की शुरुआत में गठित जैश ए मोहम्मद पिछले 20 साल से भारत में आतंकी हमले कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर कबूला था कि भारतीय ऑपरेशन में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages