नरेंद्र मोदी जी...' प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर राहुल-खरगे ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं जिसके अवसर पर उन्हें देश-विदेश से बधाइयाँ मिल रही हैं। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे विपक्षी नेताओं ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी को बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी के लिए देश-विदेश से बधाइयों का तांता लग गया है। आज न सिर्फ पक्ष बल्कि विपक्ष के भी कई नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। इस लिस्ट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी शामिल है।
राहुल गांधी ने दी बधाई
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन मुबारक हो। मैं उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं।"
.jpg)
क्या बोले खरगे?
पीएम मोदी को बधाई देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, "प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्हें लंबी उम्र और अच्छी सेहत मिले।"
.jpg)
मॉरीशस के पीएम ने दी बधाई
पीएम मोदी को न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी ढेर सारी बधाइयां आ रही हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भी बधाई देते हुए कहा, "उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें हमेशा सेहतमंद देखना चाहते हैं, वो ऐसे ही भारत का नेतृत्व करते रहें।"
इजरायली पीएम ने दी शुभकामनाएं
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, "मेरे प्यारे मित्र नरेंद्र, मैं तुम्हें जन्मदिन की मुबारकबाद देता हूं। तुमने अपनी जिंदगी में भारत के लिए बहुत कुछ किया है। हमने साथ मिलकर भारत-इजरायल रिश्तों को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। आपसे जल्द मिलना चाहता हूं।"
बिल गेट्स ने दी बधाई
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बिल गेट्स ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वां जन्मदिन मुबारक हो। मैं आपकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। आप इसी तरह मजबूती के साथ भारत का नेतृत्व करते रहें।"
No comments:
Post a Comment