एशिया कप का पहला डबल हेडर आज, किन टीमों के बीच भिड़ंत? फ्री में देखें लाइव मैच - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 15, 2025

एशिया कप का पहला डबल हेडर आज, किन टीमों के बीच भिड़ंत? फ्री में देखें लाइव मैच

 एशिया कप का पहला डबल हेडर आज, किन टीमों के बीच भिड़ंत? फ्री में देखें लाइव मैच



एशिया कप 2025 में आज दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच यूएई और ओमान के बीच शाम 530 बजे होगा जिसमें दोनों टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। दूसरा मैच श्रीलंका और हांगकांग के बीच दुबई में रात 8 बजे खेला जाएगा। श्रीलंका अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा जबकि हांगकांग पहली जीत की तलाश में होगा। ये मैच फैंस कहां देख सकते हैं आइए जानते हैं।


Asia Cup 2025 का पहला Double Header आज

Asia Cup 2025 Today Match Live Streaming: एशिया कप 2025 का आज यानी 15 सितंबर को पहला डबल हेडर मैच खेला जाना है। पहला मुकाबला यूएई और ओमान के बीच खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच श्रीलंका और हांगकांग के बीच होना है। ये मुकाबला ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की टीमों के बीच है।


ओमान और यूएई (UAE vs Oman) की टीमों की नजरें जीत हासिल करने पर होगी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने अपने ओपनर मैच में हार का सामना किया था।



वहीं, श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी जीत करना चाहेगी, जबकि हांगकांग (SL vs HKN) की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जानते हैं फैंस कब, कैसे और कितने बजे से आज एशिया कप 2025 का लाइव मैच फ्री में देख सकते हैं।


Asia Cup 2025 Today's Match की डिटेल्स
यूएई बनाम ओमान के बीच पहला मैच (UAE vs Oman)कितने बजे होगा शुरू- 5:30 बजे शाम, आधे घंटे पहले यानी 5 बजे होगा टॉस
कहां खेला जाएगा- अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होगा
कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट- सोनी स्पोर्ट्स टेन नेटवर्थ टीवी चैनल
कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव और फैनकोर्ड ऐप और वेबसाइट
श्रीलंका बनाम हांगकांग के बीच दूसरा मैच आज (SL Vs HK)कितने बजे होगा शुरू- 8 बजे शाम, आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे होगा टॉस
कहां खेला जाएगा- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा
कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट- सोनी स्पोर्ट्स टेन नेटवर्थ टीवी चैनल
कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव और फैनकोर्ड ऐप और वेबसाइट
UAE vs Oman की टीमें

यूएई- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, सिमरनजीत सिंह, मुहम्मद जवादुल्लाह, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद फारूक, आर्यांश शर्मा, मतिउल्लाह खान, एथन डीसूजा।




ओमान- जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, आर्यन बिष्ट, नदीम खान, सुफियान यूसुफ, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले।
SL vs HK की टीमें

श्रीलंका- चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।



हांगकांग- यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages