ब्रिटेन के इस कपल पर लगा बेटी की मौत का आरोप, कड़ाके की ठंड में कैसे गई नवजात बच्ची की जान? - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, September 15, 2025

ब्रिटेन के इस कपल पर लगा बेटी की मौत का आरोप, कड़ाके की ठंड में कैसे गई नवजात बच्ची की जान?

 ब्रिटेन के इस कपल पर लगा बेटी की मौत का आरोप, कड़ाके की ठंड में कैसे गई नवजात बच्ची की जान?



ब्रिटेन में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई तो लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। समुद्र के किनारे शॉपिंग बैग में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। 2 महीने की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कातिल का पता लगा लिया। बच्ची की मौत के गुनेहगार कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी मां और पार्टनर था।


बेटी की मौत के आरोप में ब्रिटेन के कपल को जेल। फोटो- सोशल मीडिया

HIGHLIGHTSबेटी की मौत के आरोप में ब्रिटेन के कपल को जेल।
नवजात बेटी संग कड़ी ठंड में टेंट के नीचे बिताई थी रात।
मौत के बाद बेटी को शॉपिंग बैग में भरकर फेंका।



 2023 की बात है। नए साल की शुरुआत हुई थी और ब्रिटेन में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। तभी एक महिला और उसके पार्टनर ने टेंट में रात गुजारने का फैसला किया। महिला अपने साथ अपनी नवजात बच्ची को भी साथ लेकर गई। उस नन्हीं सी जान का नाम विक्टोरिया था।


सर्दियों का लुत्फ उठाते हुए महिला अपने पार्टनर और बच्ची के साथ टेंट में सो गई। अगली सुबह जब वो जागी तो ठंड की वजह से बच्ची की मौत हो चुकी थी।





बेटी के साथ कॉन्स्टेंट मार्टन और उसका पार्टनर मार्क गार्डन। फोटो- सोशल मीडिया
ब्रिटेन के शाही परिवार से कनेक्शन

महिला का नाम कॉन्स्टेंस मार्टन है, जिसकी उम्र 38 साल है। वहीं, महिला के साथ टेंट में रात गुजारने वाले उसके 51 वर्षीय पार्टनर मार्क गॉर्डन को रेप केस का भी दोषी ठहराया जा चुका है। वहीं, अब विक्टोरिया की मौत के आरोप में मार्टन और मार्क को जेल की सजा सुनाई गई है।


कॉन्स्टेंट मार्टन ब्रिटेन के प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके परिवार ब्रिटेन के शाही परिवार के भी बेहद करीब है। मार्टन की दादी ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय की बचपन की दोस्त थीं। वहीं, मार्टन के पार्टनर मार्क की बात करें तो उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे कई बार जेल भी हो चुकी है।

महिला ने कबूल किया गुनाह

विक्टोरिया की मौत के बाद मार्टन और मार्क ने उसके शव को शॉपिंग बैग में भरकर फेंक दिया था। पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए विक्टोरिया ने बताया कि बेटी को जैकेट में लेकर वो टेंट में ही सो गई थी और ठंड के कारण विक्टोरिया की मौत हो गई।


विक्टोरिया की मौत के 2 महीने बाद ही पुलिस ने मार्टन और मार्क को इंग्लैंड के ब्राइटन से गिरफ्तार किया था। मार्टन के 4 और बच्चे हैं, जिन्हें पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages